पलामूः शहर में डेडिकेटेड कोविड केयर आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वार्ड में फिलहाल 18 संदिग्ध आइसोलेट हैं. आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. कुछ दिनों पहले आइसोलेशन वार्ड से जितेंद्र नामक युवक फरार हो गया था. हालांकि बाद में उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी और अपने रिश्तेदार के यहां से पकड़ा गया था.
यह भी पढ़ेंः गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, सील किये गए 2 मुहल्ले
घटना के बाद पलामू पुलिस ने वार्ड की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. एसडीओपी संदीप कुमार गुप्ता ने आईसोलेशन वार्ड की सुरक्षा की समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पहले की घटना को देखते हुए वार्ड की सुरक्षा बढ़ाई गई है.