पलामूः जिला में फर्जी डॉक्टर्स मरीजों का बड़ा से बड़ा ऑपरेशन कर रहे हैं और छोटी से छोटी बीमारियों के लिए भी मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है. पलामू में फर्जी डॉक्टर और क्लीनिक का बड़ा जाल है, जो ग्रामीण इलाके में सक्रिय हैं. क्लीनिक में काम करने वाले डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक फर्जी हैं, बिना किसी डिग्री के क्लीनिक में लोग खुद को डॉक्टर बताकर दवाइयां लिख रहे हैं. पलामू का छतरपुर, हुसैनाबाद, पांकी, लेस्लीगंज इलाके में ऐसे झोलाछाप क्लीनिक धड़ल्ले से काम कर रहे हैं.
बिना जांच के 8 साल के बच्चे का हर्निया का ऑपरेशन
छतरपुर के एक फर्जी क्लीनिक में बिना चेकअप के ही 8 वर्षीय बच्चे का हर्निया का ऑपरेशन किया गया. बच्चा हुसैनाबाद के दंगवार का रहने वाला है और पेट दर्द से परेशान था. इसी तरह एक निजी क्लीनिक में खुद को बड़ा डॉक्टर बता कर एक महिला का सिजिरियन किया गया. महिला सतबरवा के ताबर की रहने वाली है. इसी तरह कई महिलाओं के बच्चदानी तक निकाल ली गई है.
हर्निया, बच्चेदानी का ऑपरेशन, सिजिरियन प्रसव करवा रहे फर्जी डॉक्टर्स
फर्जी डॉक्टर मरीजों का बड़े पैमाने पर हर्निया, बच्चेदानी का ऑपरेशन कर रहे हैं जबकि बड़े पैमाने पर सिजिरियन प्रसव भी करवाया जा रहा है. फर्जी डॉक्टर्स और क्लीनिक के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है कि उन्होंने कितना का ऑपरेशन किया गया, बिना जांच और उपकरण के ऑपरेशन किया जा रहा है. फर्जी डॉक्टर बन मरीजों का इलाज करने के आरोप में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति ने ईटीवी भारत को बताया कि वो हर तरह का ऑपरेशन करते हैं, जरूरत पड़ती है तो बाहर से भी कुछ लोगों को बुलाया जाता है.
इसे भी पढ़ें- पेट की आग के आगे खत्म हुआ कोरोना का डर, मजदूरों का पलायन फिर से शुरू
नकेल कसने की कवायद
पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने मामले में छतरपुर की तीन निजी क्लीनिक को सील किया और मौके से 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. सिविल सर्जन बताते हैं कि फर्जी डॉक्टर अधिकतर ग्रामीणों और भोले भाले लोगो को निशाना बना रहे हैं. यह बच्चेदानी के साथ साथ हर्निया का भी ऑपरेशन कर डालते हैं. मामले में स्वास्थ्य विभाग ने करवाई करना शुरू कर दिया है. पूरे पलामू में एक साथ बड़ी कार्रवाई की जानी है.