पलामूः जिले के डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की पहल पर पूरा जिला प्रशासन की टीम मोहम्मदगंज के भजनिया पंचायत में पंहुची थी. डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और अधिकारियों का दल डालटनगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुए और मोहम्मदगंज पंहुचे थे.
और पढ़ें- पत्थलगड़ी को लेकर झारखंड में हुए कई कांड, जानें प्रमुख घटनाएं
इस दौरान ट्रेन में डीसी ने आम लोगों की समस्याएं सुनी. पढ़ाई के लिए ट्रेन से जा रही तीन छात्राओं ने डीसी के समक्ष अपनी बात को रखी. डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को तीनों छात्राओं को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने का आदेश दिया.
आपके द्वार कार्यक्रम
भजनिया में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि आम लोगों की समस्या का समाधान के लिए प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन सभी लोगों की समस्या का समाधान और सरकारी योजना का लाभ पंहुचाने की पहल कर रही है. भजनिया में सभी विभागों के स्टाल लगाया गया था. जंहा आम लोगों की समस्या को सुना जा रहा है. इस दौरान उपविकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा उपनिदेशक शत्रुंजय कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह मौजूद थे.