ETV Bharat / state

24 घंटे के अंदर लूट का ट्रक बरामद, घूस मांगने पर पंचायत सचिव निलंबित - पलामू में घूस मांगने पर पंचायत सचिव निलंबित

पलामू में एक तरफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर लूट के ट्रक को जब्त कर लिया है. वही, दूसरी ओर डीसी ने घूस मांगने पर पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Palamu DC suspended Panchayat Secretary for demanding bribe
घूस मांगने पर पंचायत सचिव निलंबित
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:08 PM IST

पलामू: जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव के पास कार सवार अपराधियों ने एक ट्रक को ओवर टेक कर उसे लूट लिया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ट्रक बरामद कर लिया. इधर, जिले के मोहम्मदगंज प्रखंड के कादल कुर्मी पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को घूस मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

छत्तरपुर से ट्रक बरामद

पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव के पास कार सवार अपराधियों ने ट्रक को ओवर टेक कर के रोक लिया था और उसे लूट कर अपने साथ के जाने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने पाटन मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर और खलासी को हाथ पैर बांध कर झाड़ियों में फेंक दिया. बाद में ड्राइवर और खलासी किसी तरह हाथ पैर खोल थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. इसके बाद पड़वा पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस को पीछा करते देख अपराधियों ने छत्तरपुर में ट्रक को छोड़ दिया और फरार हो गए. पुलिस ने लूट के 24 घंटे के अंदर ट्रक को बरामद कर लिया.

ये भी पढे़ें-देश का इकोनॉमी ग्रोथ रेट माइनस 7.5 फीसदी, आधिकारिक रूप से मंदी में प्रवेश कर गयी भारतीय अर्थव्यवस्था: रामेश्वर उरांव


घूस मांगने पर डीसी ने पंचायत सचिव को किया निलंबित
पलामू के मोहम्मदगंज प्रखंड के कादल कुर्मी पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मिथिलेश कुमार सिंह पर आवास योजना में घूस मांगने का आरोप है. मामले में डीसी शशि रंजन ने उन्हें निलंबित किया है. डीसी शशी रंजन को शिकायत मिली थी कि पंचायत सचिव सुनील मेहता आवास योजना के लाभ के तृतीय किस्त के भुगतान के लिए 11 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायत की जांच मोहम्मदगंज बीडीओ से करवाई गई. जांच में प्रथमदृष्ट्या मामला सही पाया गया. इसके बाद पंचायत सचिव को निलंबित किया गया और विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र 'क' गठन करने का आदेश दिया गया है.

पलामू: जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव के पास कार सवार अपराधियों ने एक ट्रक को ओवर टेक कर उसे लूट लिया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ट्रक बरामद कर लिया. इधर, जिले के मोहम्मदगंज प्रखंड के कादल कुर्मी पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को घूस मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

छत्तरपुर से ट्रक बरामद

पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव के पास कार सवार अपराधियों ने ट्रक को ओवर टेक कर के रोक लिया था और उसे लूट कर अपने साथ के जाने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने पाटन मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर और खलासी को हाथ पैर बांध कर झाड़ियों में फेंक दिया. बाद में ड्राइवर और खलासी किसी तरह हाथ पैर खोल थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. इसके बाद पड़वा पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस को पीछा करते देख अपराधियों ने छत्तरपुर में ट्रक को छोड़ दिया और फरार हो गए. पुलिस ने लूट के 24 घंटे के अंदर ट्रक को बरामद कर लिया.

ये भी पढे़ें-देश का इकोनॉमी ग्रोथ रेट माइनस 7.5 फीसदी, आधिकारिक रूप से मंदी में प्रवेश कर गयी भारतीय अर्थव्यवस्था: रामेश्वर उरांव


घूस मांगने पर डीसी ने पंचायत सचिव को किया निलंबित
पलामू के मोहम्मदगंज प्रखंड के कादल कुर्मी पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मिथिलेश कुमार सिंह पर आवास योजना में घूस मांगने का आरोप है. मामले में डीसी शशि रंजन ने उन्हें निलंबित किया है. डीसी शशी रंजन को शिकायत मिली थी कि पंचायत सचिव सुनील मेहता आवास योजना के लाभ के तृतीय किस्त के भुगतान के लिए 11 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायत की जांच मोहम्मदगंज बीडीओ से करवाई गई. जांच में प्रथमदृष्ट्या मामला सही पाया गया. इसके बाद पंचायत सचिव को निलंबित किया गया और विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र 'क' गठन करने का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.