पलामूः जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 88,891 बच्चों को व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया है. ताकि लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन पढ़ाई हो सके. जिले के 98 प्रतिशत स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए है.
डीसी शशि रंजन ने बुधवार को डीजी साथ कार्यक्रम का ऑनलाइन समीक्षा किया. इस दौरान पलामू में सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की समीक्षा की गई. डीसी ने बैठक में शैडो जोन स्कूल की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपने को कहा है.
और पढें- बोकारो में हाथियों ने कई घरों को किया बर्बाद, शिक्षा मंत्री ने पीड़ितों को दी मदद
समीक्षा के दौरान पलामू में नीति आयोग की ओर से संचालित डीजी साथ योजना को लेकर कई निर्देश दिए. डीसी ने शत प्रतिशत बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने को कहा. डीजी साथ योजना के तहत साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता में 32731 बच्चो ने शत प्रतिशत नंबर लाया है. डीसी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए सुबह आठ से नौ बजे तक मॉनिटरिंग करने को कहा. चैनपुर, मोहम्मदगंज, पड़वा, पिपरा, रामगढ़, तरहसी, हुसैनाबाद पाटन, हरिहरगंज और उंटारी रोड प्रखंड के शत-प्रतिशत स्कूली बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा चुका है. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 95% सीआरपी और बीआरपी की ओर से लॉकडाउन के अवधि में बच्चों को लर्निंग कंटेंट सही समय पर उपलब्ध करवाया गया है.