पलामू: पलामू पुलिस ने भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष के बेटे को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता के बेटे पर नाबालिग से दुष्कर्म, यौन शोषण और पोक्सो एक्ट के गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. यह पूरी घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र की है. पीड़िता और आरोपी एक ही गांव के है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Palamu news: पलामू में युवती का क्षत विक्षत शव बरामद, हत्या की आशंका
शादी के नाम पर यौन शोषण: दरसअल आरोपी भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष का बेटा है. पीड़िता 14 वर्ष की है. उसने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि आरोपी ने शादी के नाम पर उसके साथ यौन शोषण किया. नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, यौन शोषण और पोक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया है.
एक अन्य मामले में भी कार्रवाई: इधर नावाबाजार थाना क्षेत्र में ही एक अन्य मामले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी फरार है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके गांव के रहने वाले गोविंद विश्वकर्मा और सुनील सिंह नामक युवक ने उसका अपहरण कर लिया था.
दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम: अपहरण के बाद उसे छतरपुर के करमा चेराई ले गए थे और दोनों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविंद विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी सुनील सिंह मौके से फरार है. सुनील सिंह गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.