पलामू: जिला समाहरणालय समेत छह इलाके फ्री वाईफाई जोन बन गया है. वाईफाई जोन बनने के बाद अब लोगों को 500 एमबी तक की डाटा मुफ्त में मिलेगा. गुरुवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने वाईफाई जोन का उद्घाटन किया.
पलामू के जिला समाहरणालय समेत शहर के छह जोन फ्री वाईफाई कनेक्टविटी में जोड़े गए हैं. इसमें पलामू समाहरणालय, पीएमसीएच, पंचमुहान, सदर प्रखंड, चैनपुर प्रखंड, बस स्टैंड शामिल है. फ्री वाईफाई की सुविधा के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही लोग फ्री वाईफाई की सुविधा ले पाएंगे. बीएसएनएल के माध्यम से सभी इलाकों को वाईफाई जोन बनाया गया हैं.
और पढ़ें- रिश्वतखोर अमीन गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 12 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
जिला समाहरणालय में वाईफाई जोन के उद्धाटन के मौके पर डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि फ्री वाईफाई से ग्रामीण इलाके से समाहरणालय पंहुचे लोगों को फायदा होगा. ग्रामीण आसानी से इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर पाएंगे.