ETV Bharat / state

एसीबी ने घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार, जमीन म्यूटेशन के लिए ले रहा था 4 हजार रुपए - झारखंड न्यूज

पलामू में एसीबी ने रिश्वत लेते हुए राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करते हुए हुसैनाबाद में तैनात राजेश कुमार को एसीबी ने पकड़ा है. Palamu ACB arrested revenue employee

Palamu ACB arrested revenue employee
एसीबी ने घुस लेते हुए राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 1:03 PM IST

पलामूः एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर प्रमंडलीय क्षेत्र में कार्रवाई की है. एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी से टीम पूछताछ कर रही है. राजस्व कर्मचारी सचिन गुप्ता पलामू के हुसैनाबाद में तैनात हैं.

ये भी पढ़ेंः मेदिनीनगर के सिटी मैनेजर और सर्वेयर को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पीएम आवास योजना के लाभुक से ले रहे थे रिश्वत

जमीन म्यूटेशन के नाम पर पैसे की मांगः दरसल हुसैनाबाद के रहने वाले राजेश तिवारी ने जमीन म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. जमीन के म्यूटेशन के लिए राजस्व कर्मचारी राजेश तिवारी से रिश्वत की मांग रहे थे. राजेश तिवारी जमीन के म्यूटेशन को लेकर काफी परेशान थे. परेशान हो कर राजेश तिवारी ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी. एसीबी ने मामले में पहले सत्यापन किया.

आवास के किया गिरफ्तारः सत्यापन में मामला सही पाने के बाद बुधवार को एसीबी ने कार्रवाई की. हुसैनाबाद में छापेमारी करते हुए राजस्व कर्मचारी सचिन गुप्ता को चार गाजर रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. सचिन गुप्ता को एसीबी ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने सचिन गुप्ता के घर की भी तलाशी ली है. हालांकि कुछ मिला नहीं. एसीबी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर कार्यालय ले गई है. मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

एक महीने में एसीबी की दूसरी कार्रवाईः फिलहाल सचिन गुप्ता से पूछताछ की जा रही है. वो हाल के दिनों में ही हुसैनाबाद में तैनात हुए थे. पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम की एक महीने में यह लगातार दूसरी कार्रवाई है, एसीबी की टीम लगातार घूसखोर लोकसेवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पलामूः एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बार फिर प्रमंडलीय क्षेत्र में कार्रवाई की है. एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी से टीम पूछताछ कर रही है. राजस्व कर्मचारी सचिन गुप्ता पलामू के हुसैनाबाद में तैनात हैं.

ये भी पढ़ेंः मेदिनीनगर के सिटी मैनेजर और सर्वेयर को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पीएम आवास योजना के लाभुक से ले रहे थे रिश्वत

जमीन म्यूटेशन के नाम पर पैसे की मांगः दरसल हुसैनाबाद के रहने वाले राजेश तिवारी ने जमीन म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. जमीन के म्यूटेशन के लिए राजस्व कर्मचारी राजेश तिवारी से रिश्वत की मांग रहे थे. राजेश तिवारी जमीन के म्यूटेशन को लेकर काफी परेशान थे. परेशान हो कर राजेश तिवारी ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी. एसीबी ने मामले में पहले सत्यापन किया.

आवास के किया गिरफ्तारः सत्यापन में मामला सही पाने के बाद बुधवार को एसीबी ने कार्रवाई की. हुसैनाबाद में छापेमारी करते हुए राजस्व कर्मचारी सचिन गुप्ता को चार गाजर रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. सचिन गुप्ता को एसीबी ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने सचिन गुप्ता के घर की भी तलाशी ली है. हालांकि कुछ मिला नहीं. एसीबी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर कार्यालय ले गई है. मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

एक महीने में एसीबी की दूसरी कार्रवाईः फिलहाल सचिन गुप्ता से पूछताछ की जा रही है. वो हाल के दिनों में ही हुसैनाबाद में तैनात हुए थे. पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम की एक महीने में यह लगातार दूसरी कार्रवाई है, एसीबी की टीम लगातार घूसखोर लोकसेवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.