पलामूः जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के भीतिहरवा में एक व्यक्ति का मुंह सिल कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. उसके हाथ पैर भी बांध दिए गए थे. गनीमत रही कि उस वक्त ट्रेन नहीं आई. पीड़ित का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उसका मुंह सिला हुआ नजर आ रहा है. पुलिस घटना के पीछे बड़ी साजिश का इशारा कर रही है.
ये भी पढ़ें-मां ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो बेटे ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज
बता दें कि भीतिहरवा के भोलाराम ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी से उसके 6 बच्चे हैं, जबकि दूसरी पत्नी से एक बेटा है. दूसरी पत्नी के साथ संपत्ति विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हुई है. भोलाराम का आरोप है कि दूसरी पत्नी के बेटे ने उसके मुंह को सिल कर और हाथ पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए थे. बाद में मंगलवार रात उसे ट्रैक पर फेंक दिए. बाद में मामले का लोगों को पता चला तो उसके सिले हुए मुंह की रस्सी काटी गई. वारदात के लिए बेटे पर आरोप लगा है. पूरे मामले को लेकर दोनों पक्ष उंटारी रोड थाने पहुंचे थे. यहां समझौता हो गया.