ETV Bharat / state

पलामूः कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, डायबिटीज से था ग्रसित - Corona patients growing in Jharkhand

पलामू में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की उम्र 45 वर्ष थी और डायबिटीज का मरीज था. राज्य में कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से मौत
कोरोना से मौत
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:21 PM IST

पलामूः शहर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी के पास सुदना का रहने वाला है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने मौत की पुष्टि की है. मृतक 5 अगस्त से पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडिकेटेड कोविड केयर में भर्ती था. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया था.

शुक्रवार की उसकी तबियत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया, मगर रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. पलामू में कोरोना से यह पहली मौत है. शव को सेनेटाइज करने के बाद पोस्टमार्टम हॉउस में रखा गया है.

देर शाम सात बजे तक परिजन शव लेने के लिए नही पंहुचे थे, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार परिजनों के संपर्क में थे. मृतक की उम्र 45 वर्ष है और वह डायबिटीज का मरीज था. शुक्रवार को उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तकलीफ बढ़ने के बाद उसे रेफर किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

अब तक 145 की मौत

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में अब तक कोरोना महामारी से 145 की मौत हो चुकी है. झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,864 पहुंच गया है. इनमें कुल 6,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 15,864 संक्रमित

पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 56,282 नए मामले सामने आए हैं और 904 मौतें हुई हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 19,64,537 तक पहुंच गया है. इनमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,95,501 है, जबकि 13,28,337 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. भारत में कोरोना से अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है.

पलामूः शहर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी के पास सुदना का रहने वाला है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने मौत की पुष्टि की है. मृतक 5 अगस्त से पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडिकेटेड कोविड केयर में भर्ती था. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया था.

शुक्रवार की उसकी तबियत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया, मगर रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. पलामू में कोरोना से यह पहली मौत है. शव को सेनेटाइज करने के बाद पोस्टमार्टम हॉउस में रखा गया है.

देर शाम सात बजे तक परिजन शव लेने के लिए नही पंहुचे थे, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार परिजनों के संपर्क में थे. मृतक की उम्र 45 वर्ष है और वह डायबिटीज का मरीज था. शुक्रवार को उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तकलीफ बढ़ने के बाद उसे रेफर किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

अब तक 145 की मौत

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में अब तक कोरोना महामारी से 145 की मौत हो चुकी है. झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,864 पहुंच गया है. इनमें कुल 6,682 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 15,864 संक्रमित

पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 56,282 नए मामले सामने आए हैं और 904 मौतें हुई हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 19,64,537 तक पहुंच गया है. इनमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,95,501 है, जबकि 13,28,337 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. भारत में कोरोना से अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.