ETV Bharat / state

पलामू में बेकाबू हाइवा ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, पिता की मौके पर ही हुई मौत - Person killed in road accident in Palamu

पलामू में बेकाबू हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर बैठे पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

one person died in road accident in palamu
पलामू में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:01 PM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में बेकाबू हाइवा ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक खतरे से बाहर है. दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पिता की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि पुत्र को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीनगर पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को कोरोना ने ली 13वीं जान, अब तक राज्य में मिले 2360 मरीज

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के रुद्वा गांव निवासी कृष्णा प्रसाद 55 वर्षीय की मौत हो गई है. वही, 25 वर्षीय पुत्र शशि कुमार खतरे से बाहर बताया जा रहा है. दोनों अपनी बाइक से धान के बीज खरीदकर घर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अंचल कार्यालय स्थित एनएच 98 मुख पथ को घंटों जाम रखा. उसके बाद छतरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. सड़क जाम के बाद लंबी कतारें लग गई थी. मौके पर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि हाइवा चालक फरार हो गया है. हाइवा को जब्त कर लिया है.

जिले में लगातार रहे हादसे

बता दें कि 24 जून को पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल के जपला-दनगवार मुख्य सड़क पर पिकअप वाहन ने एक 50 वर्षीय महिला को धक्का मार दिया था. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया था. वहीं, उसी दिन पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, 21 जून को पलामू जिले के मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच-98 मुख्य पथ के पास एक बाइक और साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसा में दो व्यक्ति घायल हो गए थे. साइकिल सवार छत्तरपुर के करुपा गांव निवासी रवींद्र कुमार यादव कुछ समान खरीदने बाजार जा रहा था. उसी दौरान बालदेव शर्मा अपनी बाइक से मेदिनीनगर से अपने घर जा रहे थे कि रामगढ़-कउवल के पास साइकिल और बाइक में भिड़ंत हो गई थी. इस हादसा में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में बेकाबू हाइवा ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक खतरे से बाहर है. दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पिता की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि पुत्र को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीनगर पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में रविवार को कोरोना ने ली 13वीं जान, अब तक राज्य में मिले 2360 मरीज

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के रुद्वा गांव निवासी कृष्णा प्रसाद 55 वर्षीय की मौत हो गई है. वही, 25 वर्षीय पुत्र शशि कुमार खतरे से बाहर बताया जा रहा है. दोनों अपनी बाइक से धान के बीज खरीदकर घर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अंचल कार्यालय स्थित एनएच 98 मुख पथ को घंटों जाम रखा. उसके बाद छतरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. सड़क जाम के बाद लंबी कतारें लग गई थी. मौके पर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि हाइवा चालक फरार हो गया है. हाइवा को जब्त कर लिया है.

जिले में लगातार रहे हादसे

बता दें कि 24 जून को पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल के जपला-दनगवार मुख्य सड़क पर पिकअप वाहन ने एक 50 वर्षीय महिला को धक्का मार दिया था. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया था. वहीं, उसी दिन पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, 21 जून को पलामू जिले के मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच-98 मुख्य पथ के पास एक बाइक और साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसा में दो व्यक्ति घायल हो गए थे. साइकिल सवार छत्तरपुर के करुपा गांव निवासी रवींद्र कुमार यादव कुछ समान खरीदने बाजार जा रहा था. उसी दौरान बालदेव शर्मा अपनी बाइक से मेदिनीनगर से अपने घर जा रहे थे कि रामगढ़-कउवल के पास साइकिल और बाइक में भिड़ंत हो गई थी. इस हादसा में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.