पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा में महुआ चुन रहे व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बाइक सवार मौके पर ही बाइक छोड़कर भाग गया. टक्कर मारने वाले की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, हाइवा चालक मौके से फरार
जानकारी के अनुसार पूर्वडीहा का सत्येंद्र दुबे रोड किनारे महुआ चुन रहा था. इस दौरान बाइक ने उसे टक्कर मार दी. परिजन और स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए MMCH में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
पुलिस ने शव का पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक खेती करता था.