पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. यहां तेज रफ्तार बाइक ने रोड क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति टक्कर मार दी है. जिसमें उस व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए हैं और एक अन्य फरार हो गया है. यह घटना तेतराई में डालटनगंज पांकी रोड पर मंगलवार रात 10 बजे के बाद की है. मृतक की पहचान जीतू पासवान के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: ट्रक की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
मिली जानकारी के अनुसार जीतू पासवान पलामू के सदर प्रखंड के गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में बस का ड्राइवर था. मंगलवार रात जीतू जब रोड क्रॉस कर रहा था. उसी वक्त एक बाइक पर सवार चार लोग तेज गति से आ रहे थे. तेज गति होने के कारण बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोग वहीं पर गिर गए. स्थानिय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जीतू पासवान को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पांकी थाना सब इंस्पेक्टर कुंदन पासवान मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
इस घटना से मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आपको बता दें कि दूसरी सड़क दुर्घटना पांकी के बांसडीहा में भी हुई है. जहां एक कार पेड़ से टकरा गई है. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.