पलामू: नक्सली संगठन RCC के सुप्रीमो अमरजीत यादव उर्फ परमजीत को पलामू पुलिस ने नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. परमजीत पहले माओवादियों और टीपीसी का कमांडर रह चुका है. अमरजीत बिहार के गया के कोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
'ऐसे ही नाम रख दिया संगठन का'
पालमू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अमरजीत से RCC का फुल फॉर्म और इसके बारे में पूछा गया तो वह बता नहीं पाया. उसने पुलिस को बताया कि ऐसे ही उसने संगठन का नाम RCC रख दिया. शुरुआत में अमरजीत ने संगठन का नाम PLFI रखा था, बाद में उसे RCC कर दिया.
छापेमारी कर गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नौडीहा बाजार के इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना पर अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह और डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार अमरजीत ने गिरोह में शामिल सभी सदस्यों का नाम और पता बताया है. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- रांची में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या से मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
संगठन में10 से 12 सदस्य
RCC नामक नक्सली संगठन का संचालन बिहार के गया के इलाके से अमरजीत यादव करता था. गिरोह में शामिल सभी लोग बिहार के गया और औरंगाबाद के रहने वाले हैं. पलामू पुलिस ने पहले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. RCC नामक नक्सली संगठन पर पलामू के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में लेवी के लिए कई स्टोन माइंस पर हमला करने का आरोप है. अमरजीत पर चतरा के इलाके में भी अपहरण और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.