पलामू: नक्सली का एरिया कमांडर रामपति राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पलामू पुलिस कई महीनों से इस कुख्यात नक्सली की तलाश कर रही थी, गिरफ्तार रामपति राम पर कई हत्याओं का आरोप है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली एरिया रामपति किसी बड़ी घटनाओं को अंजान देने के लिए हरिहरगंज इलाके में रणनीति बनाने आया है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस पूरे इलाके को घेर लिया और छापेमारी शुरू कर दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
2011 में हरिहरगंज थाने को उड़ाने का आरोपी
पूछताछ में रामपति राम ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी, उसने 2011 में पलामू के हरिहरगंज थाना पर हमले की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ली.
रामपति पर एक लाख का था इनाम
2011 में हरिहरगंज थाने को उड़ाने के बाद उसपर झारखंड पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम रखा था.
नक्सली कमांडर बिहार के औरंगाबाद का रहनेवाला है, वह झारखंड के अलावे बिहार के कई हिस्सों में भी सक्रिय है. वह लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहा था. फिलहाल पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है झारखंड पुलिस के लिए इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है.