ETV Bharat / state

गाड़ी धीमा हुआ नहीं कि हो गए छिनतई का शिकार! कोढ़ा गैंग ने सड़क पर ही कारोबारी को लूट लिया - looted from businessman in Palamu

बिहार का कुख्यात आपराधिक गिरोह कोढ़ा गैंग (Kodha Gang) का पलामू में आतंक है. गैंग के अपराधियों ने पलामू में छिनतई की घटना की अंजाम दिया है. खराब सड़क ने अपराधियों को मदद किया है. पीड़ित ने जैसे ही अपनी गाड़ी को धीमा किया, वो छिनतई (Snatching) का शिकार हो गया.

Terror of Kodha gang in Palamu
कोढ़ा गैंग का पलामू में आंतक, खराब सड़क ने कारोबारी को बनाया लूटपाट का शिकार
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:50 PM IST

पलामू: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur police station area) में वन विभाग के नाका के पास एक कारोबारी से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फरार हो गए. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता (Chainpur police station in-charge Uday Kumar Gupta) ने बताया कि घटना को अंजाम देने का तरीका कोढ़ा गैंग की तरह है. पुलिस को आशंका है कि कोढ़ा गैंग ने ही घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को घटना से जुड़ा महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी मिला है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों को हराया, सिस्टम से हारे: तीन साल में पूरा नहीं हुआ बटाने नदी पर बन रहा पुल, बरसात में बढ़ जाती हैं मुश्किलें

घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने मास्क पहन रखा था
चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी के रहने वाले मोइन अंसारी मुर्गा का कारोबार करता है. सोमवार को उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी. 50 हजार रुपये उन्होंने पॉकेट में रखा था, जबकि बाकी की रकम उन्होंने झोले में रख दी थी. मोइन अंसारी अपने मोपेड से गांव जा रहा था. इस दौरान चैनपुर के वन विभाग के नाका पर बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गए. मोइन अंसारी (Moin Ansari) ने काफी शोर मचाया, तबतक अपराधी भाग चुके थे.


खराब सड़क से अपराधियों की मौज
जिस जगह लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उस जगह पर सड़क काफी खराब है. खराब सड़क के चलते मोपेड धीमी हुई और अपराधी अपने मंसूबे में सफल हो गए. पलामू में पहले भी कोढ़ा गैंग बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. 2017-18 में इस गैंग ने पलामू के एक बैंक से 54 लाख रुपये लूट लिए थे.

पलामू: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur police station area) में वन विभाग के नाका के पास एक कारोबारी से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फरार हो गए. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता (Chainpur police station in-charge Uday Kumar Gupta) ने बताया कि घटना को अंजाम देने का तरीका कोढ़ा गैंग की तरह है. पुलिस को आशंका है कि कोढ़ा गैंग ने ही घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को घटना से जुड़ा महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी मिला है.

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों को हराया, सिस्टम से हारे: तीन साल में पूरा नहीं हुआ बटाने नदी पर बन रहा पुल, बरसात में बढ़ जाती हैं मुश्किलें

घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने मास्क पहन रखा था
चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी के रहने वाले मोइन अंसारी मुर्गा का कारोबार करता है. सोमवार को उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की थी. 50 हजार रुपये उन्होंने पॉकेट में रखा था, जबकि बाकी की रकम उन्होंने झोले में रख दी थी. मोइन अंसारी अपने मोपेड से गांव जा रहा था. इस दौरान चैनपुर के वन विभाग के नाका पर बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गए. मोइन अंसारी (Moin Ansari) ने काफी शोर मचाया, तबतक अपराधी भाग चुके थे.


खराब सड़क से अपराधियों की मौज
जिस जगह लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उस जगह पर सड़क काफी खराब है. खराब सड़क के चलते मोपेड धीमी हुई और अपराधी अपने मंसूबे में सफल हो गए. पलामू में पहले भी कोढ़ा गैंग बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. 2017-18 में इस गैंग ने पलामू के एक बैंक से 54 लाख रुपये लूट लिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.