पलामू: जिले के हैदरनगर रेलवे स्टेशन के सामने सोमवार को लोक जन चेतना मंच के बैनर तले, उपेक्षित रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18635 और 18636 के ठहराव की मांग को लेकर हैदरनगर रेलवे स्टेशन परिसर में सैकड़ों लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया. जिले के हैदरनगर, मोहम्मदगंज, उंटारी रोड, बिहार के नवीनगर और अंकोरहा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव की मांग को लेकर लोक जन चेतना मंच के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोग सोमवार को हैदरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. धरना का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष प्रेमतोष सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया. उन्होंने मुगलसराय रेल मंडल प्रबंधक के नाम से एक ज्ञापन हैदरनगर स्टेशन अधीक्षक मनोज राय को दिया है.
ये भी पढ़ें:- कार्तिक अमावस्या को यहां होता है विशेष पूजा का आयोजन, पूरी होती है हर मुराद
लोक जन चेतना मंच के अध्यक्ष प्रेमतोष सिंह ने कहा कि उनकी मांगों में डेहरी-ऑन-सोन से बरवाडीह के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन के समय में सुधार करने, आरक्षण टिकट काउंटर सप्ताह के सभी दिन 24 घंटे चालू रखने, रेल खंड के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई लेबल प्लेटफॉर्म निर्माण कराने, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराने आदि शामिल हैं. उन्होंने रेल प्रबंधक को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी इन मांगों पर 15 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो रेल चक्का जाम कर मालवाहक ट्रेनों को रोकेने का काम करेंगे.