पलामू: जिले में गुरुवार को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर से कोरोना के तीन मरीज ठीक हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी, डीपीएम दीपक कुमार ने ठीक हुए मरीजों को शुभकामनाएं दी और उपहार देकर घर भेजा. कोरोना से ठीक होने वाले तीन मरीजों में दो चैनपुर, जबकि एक पाटन इलाके का रहने वाला प्रवासी मजदूर है.
दूसरी ओर गुरुवार को एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज पाया गया है. पॉजिटिव मरीज छतरपुर के इलाके का रहने वाला है और दिल्ली से पलामू आया था. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. बता दें कि मरीज में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें-जेल में कोरोना को हराना बड़ी चुनौती, प्रशासन ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर
पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. पलामूवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. संक्रमित व्यक्ति किसी भी पलामूवासी के संपर्क में नहीं आया है.