पलामू: जिले में शराब पीने गए एक बुजुर्ग चरवाहे की पत्थर से कूचकर हत्या दी गई है. वारदात के बाद ग्रामीण दहशत में हैं, जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि हत्या किसने और क्यों की है.
ये भी पढ़ें: Gumla Crime News: गुमला में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर ली जान
पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में गुरुवार को रामस्वरूप यादव नाम के एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. रामस्वरूप यादव की पत्थर से कुछ कर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आपसी रंजिश में हत्या की गई है, पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. हत्या के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. मृतक रामस्वरूप यादव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत पंचायत के एकौनी गांव का रहने वाला था और चरवाहे का काम करता था. प्रत्येक दिन वह शाम में शराब पीने के लिए गांव से कुछ दूर जाया करता था.
बुधवार की शाम भी रामस्वरूप शराब पीने के लिए गया हुआ था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि जंगल में एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है, ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक की पहचान रामस्वरूप यादव के रूप में की. घटना के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत है जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.