पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ में 55 वर्षीय राजेश भुइयां की पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई. वह रविवार की शाम से लापता था. पुलिस ने बंदुआ से करीब एक किलोमीटर दूर राजेश भुइयां का शव बरामद किया है. चैनपुर थानेदार आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पलामूः 10 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, गांव में छाया मातम
ग्रामीणों ने बरामद किया शव
पुलिस के अनुसार अवैध संबंध के कारण राजेश की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. राजेश रविवार की शाम बाजार के निकला था. देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर उसके शव को पड़ा हुआ देखा. मृतक के चेहरे पर पत्थर से वार किया गया था.