पलामूः जिले के डीटीओ शैलेश कुमार सिंह प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के छहमुहान पर वाहन चेकिंग करवा रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक दिव्यांग महिला रोड पार करने की कोशिश कर रही थी. इसे देख उन्होंने दिव्यांग को ऑन स्पॉट ट्राई-साइकिल प्रदान की.
दिव्यांग को ऑन स्पॉट ट्राई-साइकिल दी गई
जिले के अधिकारियों ने मानवता का परिचय देते हुए एक दिव्यांग को ऑन स्पॉट ट्राई-साइकिल दी है. साथ ही उसे अन्य सरकारी लाभ देने के लिए पहल की है. पलामू डीटीओ शैलेश कुमार सिंह प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के छहमुहान पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक दिव्यांग महिला रोड पार करने की कोशिश कर रही थी. डीटीओ की नजर दिव्यांग महिला पर पड़ी. डीटीओ ने ट्रैफिक रूकवाकर महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से उसे रोड पार करवाया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना काल का शिक्षा पर पड़ा गहरा असर, आरयू के दिव्यांग प्रोफेसर ने पेश की मिसाल
दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जा रहा
मौके से डीटीओ ने पूरी जानकारी पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि को दी. डीसी ने मामले में समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया. छहमुहान चौक पर ही सभी अधिकारी तुरंत पहुंचे और महिला को ट्राई-साइकिल दिया. महिला दोनों पैरों से दिव्यांग है और सतबरवा की पोंची की रहनेवाली है. महिला को सरकारी लाभ दिलवाने के लिए उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है.