पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक नर्स की संदिग्ध हालत में मौत मामले में पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संचालक से पुलिस पूछताछ की. फिलहाल उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है.
डॉक्टर सह संचालक डॉ. असदुल्लाह फैज को पांकी पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पांकी में मां नर्सिंग होम में काम करने वाली एक नर्स की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी, नर्स रोज की तरह की अस्पताल में ड्यूटी करने गई थी.
नर्सिंग होम संचालक को किया गिरफ्तार
इसी क्रम में नर्स की अस्पताल में अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां से उसे रीम्स रेफर किया गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप था कि नर्सिंग होम संचालक और उसके कर्मियों ने जहर का इंजेक्शन दे कर उसकी हत्या की है.
इसे भी पढ़ें-पलामूः रिश्वत लेने के आरोप में पंचायत सेवक गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
न्यायिक हिरासत में भेजा गया डॉक्टर
मामले में पांकी थाना में लिखित आवेदन भी दिया था. मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार लिया है. उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि संचालक और मृत नर्स के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों के बीच फोन पर घंटो बातचीत होते रहती थी. नर्स संचालक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी.