पलामू: जिले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाए हैं. दिसंबर से अब तक मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत 34 हजार लोगों के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 21 हजार सिर्फ महिलाएं हैं. पलामू में फिलहाल प्रति हजार पुरुषों पर 893 महिलाओं के वोटर लिस्ट में नाम हैं, जबकि पलामू में प्रति हजार पुरुष पर 940 महिलाओं का औसत है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पलामू में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन डीसी शशि रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी व नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद ने किया.
ये भी पढ़े- गिरिडीह के प्रसिद्ध फुटबॉलर परवेज केसर का निधन, खेलप्रेमियों में शोक की लहर
मौके पर डीसी शशि रंजन ने कहा कि यह सुखद है कि पलामू में महिलाओं ने अधिक नाम जुड़वाए हैं, लेकिन पलामू में अभी और काम करने की जरूरत है. महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाना है. इस मौके पर डीसीसी शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक, एसडीपीओ सुरजीत कुमार मौजूद थे.