पलामूः पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल MMCH में ऑक्सीजन लगे बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर 200 कर दिया गया है, पहले 100 के करीब बेड थे, जबकि 100 अतिरिक्त बेड मंगवाए गए है. जिला में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है, प्रतिदिन अब मौतें होने लगी है. पिछले कई दिनों से लगातार 400 के करीब लोग कोविड 19 पॉजिटिव मिल रहे है. जिला में फिलहाल 5,032 कोविड-19 मामले हैं.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा पलामू, अधिकारी लगातार कर रहे कैंप
अस्पताल में कैंप कर रहे बनाए हुए है नजर
पलामू जिला प्रशासन ने कोविड 19 के हालात को देखते हुए ताकत को बढ़ाना शुरू कर दिया है. डीडीसी शेखर जमुआर, एसडीएम राजेश कुमार शाह मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में कैंप कर रहे और स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वहीं डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि बेड की संख्या बढ़ाई गई है, ऑक्सीजन को भी बढ़ाया जा रहा है.