पलामू: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक का अंग) के डालटनगंज शाखा में हुए लॉकर घोटाले की जांच के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस को जानकारी मिली है कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से रातों रात गायब ज्वेलरी को मुथूट फाइन क्रॉप नामक कंपनी में गिरवी रखा गया है. करीब 13 लाख रुपये में घोटाले के मुख्य आरोपी में से एक रिशु ने इसे गिरवी रखा है.
यह भी पढ़ें: बैंक लॉकर घोटाला: महंगा पड़ा उदार गोल्ड नियम, बैंकों के लॉकर की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
इस मामले में पलामू पुलिस ने मुथूट फाइन क्रॉप नामक कंपनी के रांची कार्यालय को 16 अक्टूबर को नोटिस जारी किया है. मेदिनीनगर टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथा ने बताया कि कंपनी ने पुलिस से सात दिनों का वक्त मांगा है. कंपनी के रांची कार्यालय के हेड ने पुलिस से कहा है कि वे वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने वाले हैं. उसके बाद वह पुलिस के पास अपने पक्ष को रखेंगे. पुलिस को जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार मुथूट में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर नंबर 46, 53, 54 और 23 के कुछ जेवरात गिरवी रखे गए हैं. घोटाले का मास्टरमाइंड में से एक रिशु ने तीन बार में जेवरात को गिरवी रखा है.
बैंक मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत 15 आरोपी जा चुके हैं जेल
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के डालटनगंज शाखा में लॉकर घोटाला हुआ है. पांच लॉकर के साथ छेड़छाड़ कर लाखों की संपति गायब की गई थी. हालाकि, मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बैंक के मैनेजर और डिप्टी मैनेजर समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर तक जेल भेज दिया है. लॉकर की डुप्लीकेट चाबी बनाकर लॉकर घोटाला को अंजाम दिया गया था. पूरे मामले में डिप्टी मैनेजर और बैंक के दैनिक भोगी कर्मचारी मुख्य आरोपी है. डिप्टी मैनेजर ने ही मुख्य आरोपी रिशु को जेवरात दिए थे. पलामू पुलिस लॉकर घोटाले के मुख्य आरोपी रिशु की पत्नी को भी आरोपी बना सकती है. फिलहाल रिशु पत्नी समेत फरार है.
पुलिस कर रही है टीआई परेड की तैयारी, कोर्ट के आदेश का इंतजार
बैंक लॉकर घोटाले के मामले में जब्त जेवरातों की पलामू पुलिस टीआई परेड कराने की तैयारी कर रही है. कोर्ट का आदेश मिलते ही पुलिस सभी जेवरातों को टीआई परेड कराएगी.