पलामू: जिले के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में शांति भंग करने की आशंका में 15 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई (Notice to 15 people under section 107 in Murumatu). इस कार्रवाई के तहत सभी को सदर एसडीएम कार्यालय से बॉन्ड भरवाया जाएगा. दरअसल 29 अगस्त को पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में दलित बस्ती को विशेष समुदाय द्वारा उजाड़ दिया गया. मामले में अनुसूचित आयोग समेत कई टॉप अधिकारी और राजनीतिक दलों के लोगों ने इलाके का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें- मुरुमातु घटना को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग करेगा तलब, दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
मुरुमातु घटना को लेकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई. जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, उनमें से अधिकतर का संबंध भाजपा से है. पूरे मामले में पांडु के थाना प्रभारी धूमा किस्कू ने सदर अनुमंडल के न्यायालय में धर्मदेव यादव, अनिल चंद्रवंशी, नंदू यादव, गुड्डू सिंह, बिट्टन पासवान, अरुण पासवान, जगदीश्वर सिंह, सिकंदर पाल, रविंद्र पासवान, बृज भूषण पांडेय, वीरेंद्र सिंह, सतीश पासवान, राजेंद्र यादव, कृष्णा यादव, पंकज पांडेय समेत कई के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई हुई है. सभी को एक नोटिस भी जारी किया गया है और सदर अनुमंडल कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.
मुरुमातु में दलित बस्ती उजाड़ने के मामले में 29 अगस्त को 12 नामजद समय 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस पूरे मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पूरे मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, इलाके में पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं.