ETV Bharat / state

उत्तर कोयल मुख्य नहर से 10 जुलाई से मिलने लगेगा पानी, 9 जुलाई से हटा लिया जाएगा डायवर्जन - पलामू में उत्तर कोयल नहर से 10 जुलाई से पानी सप्लाई होगा

पलामू के मोहम्मदगंज भीम बराज से निकली उत्तर कोयल मुख्य नहर से 10 जुलाई से झारखंड-बिहार के खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा. नहर के आधुनिकीकरण कार्य में लगी एजेंसी 9 जुलाई तक पुल निर्माण को लेकर बनाए गए सभी डायवर्जन को हटा लेगी.

उत्तर कोयल मुख्य नहर से 10 जुलाई से मिलने लगेगा पानी
North koyal main canal will supply water from 10 July
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 11:41 PM IST

पलामू: जिले के मोहम्मदगंज भीम बराज से निकली उत्तर कोयल मुख्य नहर से 10 जुलाई से झारखंड-बिहार के खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा. इसका निर्णय झारखंड के विभागीय कार्यपालक अभियंता जमील अख्तर, बिहार के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता नरसिंह प्रसाद, नहर के आधुनिकीकरण कार्य में लगे केंद्रीय एजेंसी, डब्ल्यूएपीसीओएस के सिविल चीफ और सब कार्यकारी एजेंसी केपीसीएल के इंचार्ज राजीव तिवारी के बीच वार्ता में लिया गया.

एजेंसी की है जवाबदेही

इस संबंध में सहायक अभियंता नरसिंह प्रसाद ने बताया कि नहर के आधुनिकीकरण कार्य में लगी एजेंसी ने 9 जुलाई तक पुल निर्माण को लेकर बनाए गए सभी डायवर्जन को पूरी तरह से हटा लेने और अन्य कार्यों को पूरा करा देने की जानकारी दी. इसके आलोक में उक्त तिथि से भीम बराज से मुख्य नहर में जल प्रवाहित करने पर सहमति बन गई है. अभियंता ने बताया कि जल प्रवाहित होने पर मुख्य नहर को अगर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो इसकी पूरी जवाबदेही नहर के आधुनिकीकरण कार्य में लगी एजेंसी की होगी.

चर्चा के दौरान कार्यकारी एजेंसी ने जवाबदेही के प्रति अपनी स्वीकारोक्ति ली है. वार्ता के पश्चात औरंगाबाद से आए राष्ट्रीय मजदूर किसान सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल को भी उक्त तिथि से मुख्य नहर में जल प्रवाहित करने का आश्वासन दिया गया है.

पलामू: जिले के मोहम्मदगंज भीम बराज से निकली उत्तर कोयल मुख्य नहर से 10 जुलाई से झारखंड-बिहार के खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा. इसका निर्णय झारखंड के विभागीय कार्यपालक अभियंता जमील अख्तर, बिहार के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता नरसिंह प्रसाद, नहर के आधुनिकीकरण कार्य में लगे केंद्रीय एजेंसी, डब्ल्यूएपीसीओएस के सिविल चीफ और सब कार्यकारी एजेंसी केपीसीएल के इंचार्ज राजीव तिवारी के बीच वार्ता में लिया गया.

एजेंसी की है जवाबदेही

इस संबंध में सहायक अभियंता नरसिंह प्रसाद ने बताया कि नहर के आधुनिकीकरण कार्य में लगी एजेंसी ने 9 जुलाई तक पुल निर्माण को लेकर बनाए गए सभी डायवर्जन को पूरी तरह से हटा लेने और अन्य कार्यों को पूरा करा देने की जानकारी दी. इसके आलोक में उक्त तिथि से भीम बराज से मुख्य नहर में जल प्रवाहित करने पर सहमति बन गई है. अभियंता ने बताया कि जल प्रवाहित होने पर मुख्य नहर को अगर किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो इसकी पूरी जवाबदेही नहर के आधुनिकीकरण कार्य में लगी एजेंसी की होगी.

चर्चा के दौरान कार्यकारी एजेंसी ने जवाबदेही के प्रति अपनी स्वीकारोक्ति ली है. वार्ता के पश्चात औरंगाबाद से आए राष्ट्रीय मजदूर किसान सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल को भी उक्त तिथि से मुख्य नहर में जल प्रवाहित करने का आश्वासन दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.