पलामूः जिले के छत्तरपुर थाना में गुरुवार को दो नीलगाय जंगल से भटक कर एक कुआं में गिर गई. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मियों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर काफी मशक्कत के बाद नीलगाय के बाहर निकालने में सफलता हासिल की.
इसे भी पढ़ें- सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों की भारी कमी, नहीं हैं एक भी प्रोफेसर
वन विभाग के लोगों ने बताया कि जंगल से दो नीलगाय भटक कर सड़मा गांव पहुंची. गांव के समीप गेहूं के खेत में घुस गई. इसी दौरान खेत के बगल में बने एक कुएं में दोनों नीलगाय गिर गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मामले की सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों और वन विभाग के सहयोग से नीलगाय को बाहर निकाला जा सका.