ETV Bharat / state

एनएच 75 पर खजूरी से विंढ़मगंज तक सड़क बनेगी फोरलेन, एनएचएआई ने 1232 करोड़ फंड की दी स्वीकृति

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:34 PM IST

केंद्र सरकार ने पलामू प्रमंडल को बड़ी सौगात दी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने खजूरी से विंढ़मगंज तक एनएच 75 के फोर लेन निर्माण की स्वीकृति देते हुए फंड जारी कर दिया है. नेशनल हाइवे 75 फोरलेन बनने से डालटनगंज से रांची आनेजाने में कम समय लगेगा.

nhai-approved-budget-for-fourlane-in-national-highway-75
नितिन गडकरी

पलामू: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के द्वारा एनएच 75 पर खजूरी से विंढ़मगंज तक फोर लेन बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है. एनएचआई (National Highways Authority of India) ने 1232 करोड़ रुपये राशि स्वीकृत की है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. खजूरी विंढ़मगंज नेशनल हाइवे भारत माला प्रोजेक्ट का हिस्सा है. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रांची से वाराणसी तक फोर लेन रोड तैयार किया जाना है.

इसे भी पढ़ें: 1522 करोड़ की योजना का रास्ता हुआ साफ, नेशनल हाइवे 75 पर बनेगा बाइपास

पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने डाल्टनगंज से कुडू तक फोरलेन निर्माण के लिए कई बार पहल की है. पहले चरण में रांची से कुडू तक फोरलेन का कार्य किया गया, वहीं दूसरे चरण में खजूरी से यूपी के विंढ़मगंज तक फोर लेन का काम होना था. अब जब केंद्रीय मंत्रालय ने निर्माण के लिए फंड जारी कर दिया है, तो तीसरे चरण में डाल्टनगंज से कुडू तक फोरलेन का काम भी हो सकेगा. नेशनल हाइवे 75 फोर लेन होने के बाद डालटनगंज से रांची की दूरी करीब ढाई घंटे की हो जाएगी. वर्तमान में डालटनगंज से रांची जाने में 5 घंटे का सफर लोगों को तय करना पड़ता है.

nhai-approved-budget-for-fourlane-in-national-highway-75
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ट्वीट

पलामू: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के द्वारा एनएच 75 पर खजूरी से विंढ़मगंज तक फोर लेन बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है. एनएचआई (National Highways Authority of India) ने 1232 करोड़ रुपये राशि स्वीकृत की है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. खजूरी विंढ़मगंज नेशनल हाइवे भारत माला प्रोजेक्ट का हिस्सा है. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रांची से वाराणसी तक फोर लेन रोड तैयार किया जाना है.

इसे भी पढ़ें: 1522 करोड़ की योजना का रास्ता हुआ साफ, नेशनल हाइवे 75 पर बनेगा बाइपास

पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने डाल्टनगंज से कुडू तक फोरलेन निर्माण के लिए कई बार पहल की है. पहले चरण में रांची से कुडू तक फोरलेन का कार्य किया गया, वहीं दूसरे चरण में खजूरी से यूपी के विंढ़मगंज तक फोर लेन का काम होना था. अब जब केंद्रीय मंत्रालय ने निर्माण के लिए फंड जारी कर दिया है, तो तीसरे चरण में डाल्टनगंज से कुडू तक फोरलेन का काम भी हो सकेगा. नेशनल हाइवे 75 फोर लेन होने के बाद डालटनगंज से रांची की दूरी करीब ढाई घंटे की हो जाएगी. वर्तमान में डालटनगंज से रांची जाने में 5 घंटे का सफर लोगों को तय करना पड़ता है.

nhai-approved-budget-for-fourlane-in-national-highway-75
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ट्वीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.