पलामूः जिला में नेशनल हाईवे 98 पर एक पिकअप वैन ने बच्ची को रौंदा, इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची चना बेचने के लिए जा रही थी इसी दौरान पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान उनकी भी मौते हो गई. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया. इसके बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मौक पर लगे जाम हटवाया गया.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: पेड़ से टकराई बाइक, हेलमेट नहीं पहने दो युवकों की मौत
पलामू में सड़क दुर्घटना जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना धाम के पास हुई है. जानकारी के अनुसार नावाबाजार थाना क्षेत्र के चेगौना की रहने वाली शम्मा परवीन चना बेचने के लिए जा रही थी. इसी क्रम में एक पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया. इस घटना में शम्मा परवीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बच्ची के पिता गुलाम खान घायल हो गए. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.
घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर और नावाबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इसके बाद छतरपुर सीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने रोड जाम को हटाया. अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात कही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए एमएमसीएच में भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद बच्ची के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस सड़क दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे 98 पर करीब दो घंटे के लिए आवागमन बाधित रहा. हाईवे पर जाम रहने के कारण दोनों तरफ सैकड़ों वाहन रुक गए और कई यात्री बस भी इस जाम में फंस गई थी. इस वजह से यात्रियों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि यह नेशनल हाइवे 98 पलामू को बिहार के औरंगाबाद और गया जिला से जोड़ती है.