पलामूः जिला में पांकी कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के अहाते के पास से एक नवजात बच्ची का शव बरामद (Newborn body found in Palamu) किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है कि स्कूल के अहाते से सटा हुआ शव बरामद हुआ है और यहां पर शव कहां से आया.
इसे भी पढ़ें- Dead Body Found in Lohardaga: लोहरदगा में फिर कलंकित हुई मानवता, खुले में फेका मिला नवजात का शव
पांकी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इस स्कूल के अहाते के ऊपर तार लगा हुआ है. तार में एक कपड़ा फंसा है, उस कपड़े में खून के निशान भी है. पांकी कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल (Panki Kasturba Gandhi Residential School) की वार्डन नीलम ने बताया कि क्वार्टर के पीछे शव फेंका (Newborn child body found) गया है. स्कूल की बच्चियां ठीक है, कोई दिक्कत नही है. लेकिन इस घटना से उनमें भय का माहौल है. जानकारी के अनुसार मामले में प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू की गई है. एक जांच टीम घटनास्थल का जायजा लेगी और पता करेगी कि बच्ची को कहां से फेंका गया है. शव की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे. पूरा मामले में जिला स्तरीय जांच टीम शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल पांकी का जायजा लेने वाली है.
जानकारी के अनुसार जिस बच्ची के शव को फेंका गया है, उसका जन्म कुछ ही घंटे पहले हुआ था. पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस ने स्कूल के अहाते के ऊपर लगे हुए कपड़े को भी जब्त कर लिया है. पुलिस की टीम नवजात के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज रही है. वहीं इस मामले में पांकी थाना में एफआइआर दर्ज किया जाएगा.