ETV Bharat / state

नक्सलियों के सबसे सुरक्षित इलाकों में बिछेगा सड़कों का जाल, जानिए क्या है केंद्र सरकार का प्लान - झारखंड नक्सल गतिविधि

नक्सलियों की मांद में सरकार विकास की सेंध लगा रही है. नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इससे ना सिर्फ नक्सल विरोधी अभियान में मदद मिलेगी बल्कि स्थानीय लोग भी मुख्यधारा से जुड़ेंगे.

Naxalites in Palamu
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 8:25 PM IST

पलामू: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई जारी है. यह लड़ाई कितने दिनों तक जारी रहेगी कहना मुश्किल है. नक्सलियों की मांद में प्रशासनिक तंत्र ने विकास की सेंध लगानी शुरू कर दी है. नतीजा है कि हाल के दिनों में नक्सलियों के गढ़ में बदलाव शुरू हुए है.

ये भी पढ़ें- पलामू-चतरा सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ः हथियार का कारखाना ध्वस्त, राइफल समेत कई सामग्री बरामद

नक्सलियों के गढ़ में सड़कों का जाल बिछने वाला है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क संपर्क योजना के तहत 09 सड़क और 08 पूल निर्माण की स्वीकृत मिली है. यह सभी रोड और पूल नक्सलियों के सबसे सुरक्षित मांद में हैं. झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना बूढ़ापहाड़ के कोर एरिया में रोड बनाया जाना है. माओवादियों के गढ़ बूढ़ापहाड़ से बिहार के छकरबंधा कॉरिडोर में आधा दर्जन रोड की स्वीकृति मिली है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
कौन-कौन से बनने हैं रोड और क्या है इसका महत्व

नक्सलियों के गढ़ बूढ़ापहाड में भंडरिया से परो, कुल्ही से हेसातू, अतिनक्सल प्रभावित इलाका डगरा से साल्वे, झलदाग से ढकचा, डगरा से नवगढ़, तुरी से लांगुराही, गिद्दी से करमलेवा परसलेवा, कालापाहाड़ से महूदण्ड रोड बनाया जाना है. रोड के लिए 64.60 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. सभी रोड नक्सलियों के अभियान के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं.

Naxalites in Palamu
नक्सल विरोधी अभियान में लगे जवान

फिलहाल, सभी रोड कच्ची हालात में है. इन सभी रोड पर नक्सल अभियान के दैरान एक दर्जन से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं. 2015-16 में कालापाहाड़ महूदण्ड रोड के पास हुए नक्सल हमले में 07 जवान शहीद हुए थे. 2018-19 में कुल्ही हेसातू रोड में नक्सल हमले में 06 जवान शहीद हुए थे. सूची में शामिल सभी रोड पर कई बड़े नक्सल हमले हुए हैं.

Naxalites in Palamu
सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षा बल के जवान
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने की थी पहल

पलामू सांसद सह झारखंड के पूर्व डीजीपी विष्णु दयाल ने नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में रोड और पूल की योजना को लेकर पहल की थी. सांसद विष्णु दयाल ने बताया कि सड़क और पूल विकास के द्वार को खोलती है. सड़क और पूल बन जाने से सुरक्षाबलों को अभियान के दौरान आसानी होगी साथ ही साथ एक बड़ी आबादी मुख्यधारा में शामिल हो जाएगी. सांसद ने कहा कि जल्द ही सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. सड़क बन जाने से नक्सलियों के खिलाफ अभियान आसान हो जाएगी और दर्जनों गांवों के लोगों को इससे लाभ मिलेगा.

Naxalites in Palamu
नक्सल विरोधी अभियान
इलाके को नक्सल मुक्त बनाने की पहल

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि रोड बन जाने से नक्सलियों के खिलाफ आधी लड़ाई ऐसे ही जीत ली जाएगी. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी बताते हैं कि इलाके को नक्सल मुक्त बनाने की पहल जारी है. रोड और पूल बन जाने से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ विकास योजनाओं का क्रियान्वयन भी तेज हो जाएगा.

Naxalites in Palamu
सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षा बल के जवान

ये भी पढ़ें- झारखंड-बिहार सीमा पर भाकपा माओवादी और टीएसपीसी हुए एक, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

इलाके में टॉप कमांडरों का लगा रहता है जमावड़ा

जिस इलाके में रोड और पूल बनाए जाने उस इलाके में माओवादियों के टॉप कमांडरों का जमावड़ा लगा रहता है. बूढ़ापहाड़ का इलाका माओवादियों का यूनीफाइड कमांड है. इलाके में आधा दर्जन से अधिक कैंप है.

पलामू: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई जारी है. यह लड़ाई कितने दिनों तक जारी रहेगी कहना मुश्किल है. नक्सलियों की मांद में प्रशासनिक तंत्र ने विकास की सेंध लगानी शुरू कर दी है. नतीजा है कि हाल के दिनों में नक्सलियों के गढ़ में बदलाव शुरू हुए है.

ये भी पढ़ें- पलामू-चतरा सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ः हथियार का कारखाना ध्वस्त, राइफल समेत कई सामग्री बरामद

नक्सलियों के गढ़ में सड़कों का जाल बिछने वाला है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क संपर्क योजना के तहत 09 सड़क और 08 पूल निर्माण की स्वीकृत मिली है. यह सभी रोड और पूल नक्सलियों के सबसे सुरक्षित मांद में हैं. झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना बूढ़ापहाड़ के कोर एरिया में रोड बनाया जाना है. माओवादियों के गढ़ बूढ़ापहाड़ से बिहार के छकरबंधा कॉरिडोर में आधा दर्जन रोड की स्वीकृति मिली है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
कौन-कौन से बनने हैं रोड और क्या है इसका महत्व

नक्सलियों के गढ़ बूढ़ापहाड में भंडरिया से परो, कुल्ही से हेसातू, अतिनक्सल प्रभावित इलाका डगरा से साल्वे, झलदाग से ढकचा, डगरा से नवगढ़, तुरी से लांगुराही, गिद्दी से करमलेवा परसलेवा, कालापाहाड़ से महूदण्ड रोड बनाया जाना है. रोड के लिए 64.60 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. सभी रोड नक्सलियों के अभियान के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं.

Naxalites in Palamu
नक्सल विरोधी अभियान में लगे जवान

फिलहाल, सभी रोड कच्ची हालात में है. इन सभी रोड पर नक्सल अभियान के दैरान एक दर्जन से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं. 2015-16 में कालापाहाड़ महूदण्ड रोड के पास हुए नक्सल हमले में 07 जवान शहीद हुए थे. 2018-19 में कुल्ही हेसातू रोड में नक्सल हमले में 06 जवान शहीद हुए थे. सूची में शामिल सभी रोड पर कई बड़े नक्सल हमले हुए हैं.

Naxalites in Palamu
सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षा बल के जवान
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने की थी पहल

पलामू सांसद सह झारखंड के पूर्व डीजीपी विष्णु दयाल ने नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में रोड और पूल की योजना को लेकर पहल की थी. सांसद विष्णु दयाल ने बताया कि सड़क और पूल विकास के द्वार को खोलती है. सड़क और पूल बन जाने से सुरक्षाबलों को अभियान के दौरान आसानी होगी साथ ही साथ एक बड़ी आबादी मुख्यधारा में शामिल हो जाएगी. सांसद ने कहा कि जल्द ही सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. सड़क बन जाने से नक्सलियों के खिलाफ अभियान आसान हो जाएगी और दर्जनों गांवों के लोगों को इससे लाभ मिलेगा.

Naxalites in Palamu
नक्सल विरोधी अभियान
इलाके को नक्सल मुक्त बनाने की पहल

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि रोड बन जाने से नक्सलियों के खिलाफ आधी लड़ाई ऐसे ही जीत ली जाएगी. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी बताते हैं कि इलाके को नक्सल मुक्त बनाने की पहल जारी है. रोड और पूल बन जाने से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ विकास योजनाओं का क्रियान्वयन भी तेज हो जाएगा.

Naxalites in Palamu
सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षा बल के जवान

ये भी पढ़ें- झारखंड-बिहार सीमा पर भाकपा माओवादी और टीएसपीसी हुए एक, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

इलाके में टॉप कमांडरों का लगा रहता है जमावड़ा

जिस इलाके में रोड और पूल बनाए जाने उस इलाके में माओवादियों के टॉप कमांडरों का जमावड़ा लगा रहता है. बूढ़ापहाड़ का इलाका माओवादियों का यूनीफाइड कमांड है. इलाके में आधा दर्जन से अधिक कैंप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.