पलामू: जिला के रेहला थाना क्षेत्र के मुरमा में देखते ही देखते जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत खून खराबे तक आ पहुंची. मुरमा में जमीन के चलते भतीजे ने चाचा के पेट और पैर में गोली मार दी. इस घटना में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा फरार हो गया है. पुलिस ने मृतक अलीमुद्दीन अंसारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़े- पलामू: सड़क दुर्घटना के बाद युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरसों से था जमीन को लेकर विवाद
मुरमा गांव के अलीमुद्दीन अंसारी का अपने भतीजे अकबर अंसारी के साथ जमीन का विवाद था. दोनों के बीच बरसों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. मामले में कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन सुलझ नहीं पाया था. गुरुवार को जमीन विवाद में दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई. इसी बहस के बीच अकबर ने घर में रखे पिस्टल से अलीमुद्दीन अंसारी को गोली मार दी.
बिश्रामपुर एसडीपीओ सुजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.