पलामू: कोरोना के काल में अस्पतालों की हालत बुरी है. कहीं दवाइयां नहीं है तो, कहीं ऑक्सीजन नहीं है. ऐसे हालात में कई अस्पताल भी लापरवाह नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अगर बात पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की करें, तो वहां मरीज के इलाज के लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम से शोकॉज भेजा है. डीडीसी सह MMCH के नोडल अधिकारी शेखर जमुआर ने मंगलवार को कोविड 19 वार्ड का जायजा लिया. इस दौरान पाया गया कि निर्देश के बावजूद वार्ड में दवा और मैनपावर उपलब्ध नहीं है. जिस कारण डीडीसी ने डीपीएम से शोकॉज किया है.
ये भी पढ़े- महिला चिकित्सक से की बदसलूकी, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
वार्डों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं -डीसीसी
डीसीसी ने कोविड-19 वार्ड का जायजा लिया और संक्रमित मरीजों का हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि पलामू में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होने दी जाएगी. जिला में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि मामूली रूप से संक्रमित मरीज घर में ही इलाज करवा सकते हैं. डीसीसी ने सभी को वार्डों की सफाई का निर्दश दिया. इस दौरान उन्होंने पारामेडिकल स्टाफ और दूसरे कर्मियों को सावधानी बरतने को कहा.