पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव में एनसीपी 30 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसकी जानकारी एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद में दी. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि हम महागठबंधन से भी बात कर रहे है.
महाराष्ट्र नतीजों के बाद कार्यकर्ता खुश
कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र में अच्छे प्रदर्शन किए हैं और वही उम्मीद झारखंड से भी हैं. केंद्रीय नेतृत्व भी झारखंड में अधिक से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारने के प्रति गंभीर है. उन्होंने कहा कि पार्टी झारखंड में महागठबंधन से इंकार नहीं करती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई आदि दलों से बात चल रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन हुआ तो उनकी पार्टी 8 से 10 सीटों पर अपना प्रत्याशी देगी.
उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को केंद्रीय नेतृत्व के साथ दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. उस बैठक में सभी प्रत्याशियों की सूची सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के हुसैनाबाद, डालटनगंज, गोड्डा, महंगमा, पाकुड़, साहिबगंज, गिरिडीह, जमशेदपुर, छतरपुर, हटिया, तमाड़, धनबाद, कोडरमा, चतरा आदि अन्य सीटों पर प्रत्यासी उतारने की तैयारी है.
ये भी देखें-हरियाणा में BJP का सीएम, JJP का डिप्टी सीएम : अमित शाह
CM जनता को कर रहे गुमराह
राज्य की रघुवर सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड की आम जनता परेशान है. जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा कर लोगों को भ्रमित करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में होने वाली बहालियो में दूसरे राज्य के लोगों को अवसर दिया गया और यहां के बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं. आम लोगों की रोजी रोटी पर भी आफत है. राज्य में नए उद्योग लगने की बात तो दूर है, जमशेदपुर समेत अन्य कई उद्योगों के बंद होने से बेरोजगारी बढ़ गई है. मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, जिला अध्यक्ष अजित सिंह के अलावा मनदीप राम, राजकुमार ठाकुर, विजय राजवंशी, श्यामबिहारी मेहता, सत्यनारायण यादव आदि शामिल थे.