पालामूः जैसे-जैसे झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम तरण की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने जनता के वोट अपनी झोली में करने के लिए कमर कस ली है. प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उनसे वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं, हुसैनाबाद से एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर लोगों से वोट की अपील की.
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका किसी के साथ मुकाबला नहीं है. उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में विकास के जो काम किए हैं उसका और दस वर्षों तक जनता के सुख दुख में साथ रहने का परिणाम है कि जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना लिया है. वो रिकॉर्ड तोड़ मतों से चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाड़ से उनके पार्टी के उम्मीदवार राजा पीटर भी चुनाव जीतेंगे.
ये भी पढ़ें-BJP वोटरों को रिझाने के लिए अपना रही कई हथकंडे, महाराष्ट्र के जादूगर का लिया सहारा
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में उनकी पार्टी 8 विधानसभा हुसैनाबाद, डालटनगंज, बोकारो, तमाड़, जमशेदपुर पश्चिमी, पूर्वी, निरसा और हजारीबाग से मैदान में उतरी है. उन्होंने कहा कि थर्ड और फोर्थ फेज के लिए 15 और प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि थर्ड और फोर्थ फेज के चुनाव में कई पूर्व विधायक को भी पार्टी टिकट देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य के विधानसभा चुनाव का परिणाम चौकाने वाला होगा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एनसीपी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.