पलामू: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के होलेया में एक ईंट भट्ठे पर TPC के नक्सलियों ने ट्रैक्टर को फूंक दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. घटनास्थल बिहार सीमा से सटा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, पांच से छह की संख्या में TPC का हथियार बंद दस्ता पंहुचा था और घटना को अंजाम दिया. फिलहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है.