ETV Bharat / state

पलामूः नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, मुखबिरों को दी धमकी - Naxalite organization CPI Maoist

पलामू में माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर पुलिस मुखबिरों को जान से मारने की धमकी दी है. जानकारी मिलने के पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है और साथ ही इलाके में सर्च अभियान भी चलाई जा रही है.

naxalites pasted posters in palamu
नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 11:20 AM IST

पलामूः जिले में एक लंबे अरसे के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दस्तक दी है. माओवादियों ने पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के ठेकही में पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरों को जान से मारने की धमकी दी है.

naxalites pasted posters in palamu
नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया

इसे भी पढ़ें- रांची में पीएसआई बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में दी जाएगी ट्रेनिंग

माओवादियों ने दी धमकी

माओवादी 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस मना रहे थे. इसी क्रम में पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर पलामू के अतिनक्सल प्रभावित इलाका सीलदिली पंचायत के ठेकही में लगाया गया है. पोस्टर में माओवादियों ने संगठन को मजबूत करने, जबकि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के केमो के लालेंद्र यादव और उपेंद्र यादव को जनअदालत में सजा देने की धमकी दी है. जानकारी मिलने के पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है. इसके साथ ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पांडु के इलाके में करीब तीन से चार वर्षों के बाद माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है.

पलामूः जिले में एक लंबे अरसे के बाद नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने दस्तक दी है. माओवादियों ने पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के ठेकही में पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरों को जान से मारने की धमकी दी है.

naxalites pasted posters in palamu
नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया

इसे भी पढ़ें- रांची में पीएसआई बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में दी जाएगी ट्रेनिंग

माओवादियों ने दी धमकी

माओवादी 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस मना रहे थे. इसी क्रम में पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर पलामू के अतिनक्सल प्रभावित इलाका सीलदिली पंचायत के ठेकही में लगाया गया है. पोस्टर में माओवादियों ने संगठन को मजबूत करने, जबकि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के केमो के लालेंद्र यादव और उपेंद्र यादव को जनअदालत में सजा देने की धमकी दी है. जानकारी मिलने के पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है. इसके साथ ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पांडु के इलाके में करीब तीन से चार वर्षों के बाद माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.