पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सूरजवन में टीपीसी के नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे दो जेसीबी को फूंक दिया. नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
गुरुवार देर रात नक्सलियों ने दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची. जिसके बाद से इलाके में लगातार सर्च अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार पांकी के सूरजवन से सतबरवा के बकोरिया तक रोड निर्माण का काम चल रहा था. इसी क्रम में टीपीसी का एक दस्ता देर रात पंहुचा और घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड : माओवादियों ने उगाही के लिए 13 भारी वाहनों को फूंका
टीपीसी के दस्ते ने जेसीबी से ही डीजल निकालकर उसमें आग लगा दी और मौके पर पर्चा छोड़ घटना की जिम्मेवारी ली. टीपीसी ने छोड़े पर्चे में रोड का काम बंद करने के लिए धमकी दी है. नक्सलियों ने घटना को लेवी के लिए अंजाम दिया है. पलामू में एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जिसमें लेवी के लिए नक्सलियों ने हमला किया है.