पलामू: अक्सर समाचारों में आता है कि नक्सली किसी की जान लेते हैं लेकिन एक खबर ऐसी निकल कर सामने आ रही है कि एक नक्सली ने मासूम को बचाने के लिए जान दे दी. यह घटना पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के रातनाग बनवाही की है. जिस भीम सिंह नाम के नक्सली को ग्रामीण देख कर कभी भाग जाते थे उसी भीम सिंह ने मासूम के लिए जान दे दी.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र: विधायक समरीलाल अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार से करेंगे सवाल
जानकारी के अनुसार भीम सिंह अपने चार साथियों के साथ बनवाही तालाब में मछली मारने गया था. इसी क्रम में उसने देखा कि चार साल का सोनू चौधरी तालाब में डूब रहा है. डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए भीम सिंह तालाब में कूद पड़ा. भीम सिंह ने मासूम को बचा लिया लेकिन खुद तालाब में डूब गया. घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने भीम सिंह के शव को बाहर निकाला. भीम सिंह चर्चित नक्सली दधीचि राय के दस्ते का सदस्य रहा है. सालों तक जेल में रहने के बाद वह जेल से बाहर निकल कर सामान्य जीवन जी रहा था. भीम सिंह करीब चार साल पहले जेल से बाहर निकला था.