ETV Bharat / state

पलामू लातेहार सीमा पर आपस में भिड़े नक्सली, दो की मौत, कई के घायल होने की सूचना - पलामू एसपी रिष्मा रमेशन

पलामू और लातेहार सीमा पर नक्सली संगठन जेजेएमपी के लोग आपस में भिड़ गए. इनके बीच हुई गोलीबारी में एक नक्सली की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि इस गोलीबारी में कई नक्सली घायल हुए हैं.

Naxalite organizations clash with each other
Naxalite organizations clash with each other
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 8:32 PM IST

पलामू: लातेहार और पलामू सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के लोग आपस में भिड़ गए हैं. नक्सली संगठन के सदस्य के बीच आपस में ही गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए हैं, जबकि कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल से ने गोली के खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस आशंका जता जा रही है कि कुछ नक्सली भी इस घटना में मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ बिहार के लीडरशिप का वर्चस्व, भाकपा माओवादी संगठन में इस इलाके का दबदबा

नक्सलियों के बीच गोलीबारी की ये वारदात पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के होटाई में हुई है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि झारखंड जन मुक्ति परिषद के नक्सली आपस में भिड़े हैं जिसमें दो नक्सली मारे गए है. पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया है. मृतक नक्सली की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई है. वह गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगराही का रहने वाला था. वहीं दूसरा नक्सली जेजेएमपी का जोनल कमांडर गणेश लोहरा है.

पुलिस ने मारे गए नक्सली के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. पुलिस पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चला रही है. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और नक्सली संगठन जेजेएमपी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है.

जिस इलाके में यह घटना घटी हुई है वह इलाका लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र से सटा हुआ. एक लंबे अरसे के बाद पलामू के इलाके में नक्सली संगठन आपस में ही भिड़ गए है. झारखंड जनमुक्ति परिषद में इस तरह की यह घटना पिछले कुछ वर्षों में पहली बार हुई है.

पलामू: लातेहार और पलामू सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के लोग आपस में भिड़ गए हैं. नक्सली संगठन के सदस्य के बीच आपस में ही गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए हैं, जबकि कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल से ने गोली के खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस आशंका जता जा रही है कि कुछ नक्सली भी इस घटना में मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ बिहार के लीडरशिप का वर्चस्व, भाकपा माओवादी संगठन में इस इलाके का दबदबा

नक्सलियों के बीच गोलीबारी की ये वारदात पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के होटाई में हुई है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि झारखंड जन मुक्ति परिषद के नक्सली आपस में भिड़े हैं जिसमें दो नक्सली मारे गए है. पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया है. मृतक नक्सली की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई है. वह गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगराही का रहने वाला था. वहीं दूसरा नक्सली जेजेएमपी का जोनल कमांडर गणेश लोहरा है.

पुलिस ने मारे गए नक्सली के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. पुलिस पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चला रही है. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और नक्सली संगठन जेजेएमपी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है.

जिस इलाके में यह घटना घटी हुई है वह इलाका लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र से सटा हुआ. एक लंबे अरसे के बाद पलामू के इलाके में नक्सली संगठन आपस में ही भिड़ गए है. झारखंड जनमुक्ति परिषद में इस तरह की यह घटना पिछले कुछ वर्षों में पहली बार हुई है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.