पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) हमले के दौरान नए चेहरों का इस्तेमाल कर रहा है. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों ने स्लीपर सेल और नए चेहरों के बारे में खुलासा किया है. पलामू के नावाबाजार में ईंट भट्ठे पर हमले के दौरान स्लीपर सेल का इस्तेमाल किया गया.
ये भी पढ़ें- Palamu News: पलामू में टीएसपीसी के पांच नक्सली गिरफ्तार, कई वारदात के खुलेंगे राज
हमले के दौरान दस्ता घटनास्थल से कुछ दूर पर था जबकि स्लीपर सेल ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हमले में शामिल स्लीपर सेल के बसंत भुइयां, रंजय कुमार, बीरेंद्र कुमार, छोटू दास, सुधीर कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार स्लीपर सेल में बीरेंद्र राम बिहार के गया के भदवर का रहने वाला है. जबकि कई गिरफ्तार आरोपियों का नक्सल इतिहास रहा है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि छोटू दास कई वर्षों तक माओवादी केस में जेल में रहा है. जेल से निकलने के बाद वह टीएसपीसी में शामिल हो गया था और स्लीपर सेल बनाया था.
हमले के दौरान स्लीपर सेल पहले करता है रेकी: गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस को बताया है कि हमले के लिए टीएसपीसी स्लीपर सेल का इस्तेमाल करता है. जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर टीएसपीसी का पूरा रास्ता रहता है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि घटना के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ के डर और हथियार जाने के डर से कारण दस्ता खुद नहीं रहता है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि टीएसपीसी का टॉप कमांडर शशिकांत, रंजन और नगीना एक साथ मिल कर चल रहे हैं.
पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा में टीएसपीसी ने लेवी के लिए ईंट भट्ठा पर हमला किया था, इस हमले में तीन ट्रैक्टर जल गए थे. घटना के बाद पुलिस ने टीएसपीसी के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था. इसी अभियान में पांचों नक्सली गिरफ्तार हुए है. इस अभियान में एएसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार, नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार, सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर दास शामिल थे.