पलामू: पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर प्रतिबंधित तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर जयंत उर्फ अनुज को गिरफ्तार किया है. एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. हथियार के साथ गोली भी बरामद किया गया है.
खदेड़ कर पकड़ा गया
छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की टीपीसी का एरिया कमांडर जयंत उर्फ अनुज जोनल कमांडर गिरेंद्र जी के दस्ता से छुट्टी लेकर ग्राम बसतपुर की तरफ से खरडीहा की ओर जाने वाला है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक पलामू के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छत्तरपुर शंभू कुमार सिंह के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें इंस्पेक्टर परमेश्वर दयाल मेहरा, छत्तरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा, प्रशिक्षु गौतम कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल के साथ बतसपुर की ओर जाने के लिए निकले.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: बेलगड़िया टाउनशिप का निर्माण कार्य जारी, सरकार के आदेश की उड़ रही धज्जियां
देसी कट्टा बरामद
वहीं, रास्ते में एक व्यक्ति जो पैदल जा रहा था. अचानक पुलिस को देखकर भागने लगा. जवानों ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया. उसकी तलाशी लेने पर एक लोडेड देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया गया. इसके अलावे उसके पास से टीपीसी का नक्सली पर्चा और मोबाइल भी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हिंदपीढ़ी गई मेडिकल टीम को स्थानीय लोगों ने रोका
भेजा गया जेल
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी अपने संगठन के लिए लेवी वसूली और अपराध में सक्रिय था. इस मामले में छत्तरपुर कांड संख्या 65/ 2020 धारा 25 (वन- बी) ए/26/ आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार नक्सली को पुलिस ने जेल भेज दिया है.