ETV Bharat / state

नापाक मंसूबे: पारिवारिक कलह और आर्थिक तनाव से जूझ रहे लोगों से संपर्क कर रहे नक्सली, दस्ते में शामिल करने की फिराक में दे रहे लालच - झारखंड न्यूज

नक्सल संगठन पारिवारिक कलह और आर्थिक तनाव से जूझ रहे लोगों से संपर्क कर रहे हैं. उन्हें दस्ते में शामिल होने के लिए तरह-तरह से लालच दे रहे हैं. Naxal organization trying to increase cadre.

Naxal organization trying to increase cadre
Naxal organization trying to increase cadre
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 4:52 PM IST

पलामू: झारखंड में नक्सलियों के नापाक मंसूबे निकल कर सामने आए हैं. नक्सली संगठन वैसे लोगों से संपर्क कर रहे हैं जो पारिवारिक तनाव, आर्थिक समस्या और जमीन की समस्या से जूझ रहे हैं. नक्सली उनकी समस्याओं को लेकर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं और दस्ते में शामिल होने की लालच दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टीएसपीसी का टॉप कमांडर महेश्वर राम गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे

पुलिस की कार्रवाई में कई बातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने हाल के दिनों में कई माओवादी और टीएसपीसी के नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनके बयान में कई बातों का खुलासा हुआ है. पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को भी जांच में कई जानकारी मिली है. जानकारी निकल कर सामने आने के बाद पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हो गई है.

केस स्टडी 01- टीएसपीसी के नक्सलियों ने रांची के एक युवक से संपर्क किया था. युवक के परिवार में कोई नहीं है. माता पिता का निधन हो गया है. और पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया था. टीएसपीसी के नक्सलियों ने उसे लालच दिया था कि दस्ते में शामिल हो जाओ, यहां अधिक पैसे मिलेंगे. बाद में इस बात की जानकारी पुलिस को हुई थी, पुलिस ने काउंसेलिंग किया और युवक से संपर्क किया था.

केस स्टडी 02- कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने कार्रवाई की थी, इस कार्रवाई में माओवादियों के बारे में कई जानकारी मिली थी. कार्रवाई में दस्तावेज बरामद हुआ था. दस्तावेज में लिखा गया था कि माओवादी जमीन विवाद के मामले में दखल दें ताकि उनसे लोग जुड़ सकें.

दरअसल, झारखंड बिहार में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और टीएसपीसी कैडर की समस्या से जूझ रहे हैं. पुलिस एवं सुरक्षाबलों के अभियान में दोनों संगठनों को कई बड़े झटके लगे हैं. दोनों संगठन अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए कैडर को जोड़ना चाहते हैं. कैडर को जोड़ने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं.

पलामू पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जा रहा है. पुलिस इलाके में नजर रखे हुए हैं और कई तरह से लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. पलामू जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है, हर मोर्चे पर पुलिस अलर्ट है.

पलामू: झारखंड में नक्सलियों के नापाक मंसूबे निकल कर सामने आए हैं. नक्सली संगठन वैसे लोगों से संपर्क कर रहे हैं जो पारिवारिक तनाव, आर्थिक समस्या और जमीन की समस्या से जूझ रहे हैं. नक्सली उनकी समस्याओं को लेकर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं और दस्ते में शामिल होने की लालच दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टीएसपीसी का टॉप कमांडर महेश्वर राम गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे

पुलिस की कार्रवाई में कई बातों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने हाल के दिनों में कई माओवादी और टीएसपीसी के नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनके बयान में कई बातों का खुलासा हुआ है. पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को भी जांच में कई जानकारी मिली है. जानकारी निकल कर सामने आने के बाद पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हो गई है.

केस स्टडी 01- टीएसपीसी के नक्सलियों ने रांची के एक युवक से संपर्क किया था. युवक के परिवार में कोई नहीं है. माता पिता का निधन हो गया है. और पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया था. टीएसपीसी के नक्सलियों ने उसे लालच दिया था कि दस्ते में शामिल हो जाओ, यहां अधिक पैसे मिलेंगे. बाद में इस बात की जानकारी पुलिस को हुई थी, पुलिस ने काउंसेलिंग किया और युवक से संपर्क किया था.

केस स्टडी 02- कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने कार्रवाई की थी, इस कार्रवाई में माओवादियों के बारे में कई जानकारी मिली थी. कार्रवाई में दस्तावेज बरामद हुआ था. दस्तावेज में लिखा गया था कि माओवादी जमीन विवाद के मामले में दखल दें ताकि उनसे लोग जुड़ सकें.

दरअसल, झारखंड बिहार में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और टीएसपीसी कैडर की समस्या से जूझ रहे हैं. पुलिस एवं सुरक्षाबलों के अभियान में दोनों संगठनों को कई बड़े झटके लगे हैं. दोनों संगठन अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए कैडर को जोड़ना चाहते हैं. कैडर को जोड़ने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं.

पलामू पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जा रहा है. पुलिस इलाके में नजर रखे हुए हैं और कई तरह से लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. पलामू जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है, हर मोर्चे पर पुलिस अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.