ETV Bharat / state

6 साल के मासूम के सामने ही चाचा ने रेत दिया मां का गला, अंधविश्वास में रिश्तों का खून! - महिला की धारदार हथियार से हत्या

पलामू के रेहला थाना क्षेत्र (Rehla Police Station) में एक मासूम के सामने ही उसकी मां की हत्या कर दी गई. मासूम के चाचा ने पड़ोसियों के साथ मिलकर उसकी मां की गला काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat
महिला की हत्या
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:03 PM IST

पलामू: जिले के रेहला थाना (Rehla Police Station) क्षेत्र के गोदरमाना खुर्द गांव में एक छह वर्षीय मासूम के सामने ही उसकी मां की गला काटकर हत्या कर दी गई. इस घटना को मासूम के चाचा और पड़ोसियों ने मिलकर अंजाम दिया है. गला काटने से पहले मासूम के सामने ही चाचा ने पहले उसकी मां को घर से बाहर निकाला और धारदार हथियार से गला काट दिया, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: एसपी के कनपट्टी पर पिस्टल तानकर मोबाइल और 5 हजार की लूट!

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त महिला के घर में मासूम बच्चे के अलावा कोई नहीं था.

महिला की धारदार हथियार से हत्या
सूरजमनी देवी अपने घर में छह वर्षीय मासूम बेटे के साथ थी. इसी दौरान महिला का देवर और पड़ोसी एक साथ पंहुचे और उसे जबरन घर बाहर निकाला. पहले तो महिला के साथ मारपीट की गई उसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. घटना के वक्त महिला का पति घर से बाहर गया था.



अंधविश्वास में घटना को दिया गया अंजाम
सूरजमनी देवी के पड़ोस में कुछ महीने पहले एक बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद महिला का देवर अमरेश रजवार और पड़ोसी ने बच्चे की मौत का कारण सूरजमनी को बताया था. जबकि महिला का उसके देवर के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.


इसे भी पढ़ें: उजड़ गया परिवार...तीनों बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूदी मां, महिला और दो बच्चे की मौत



आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
वहीं एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया, कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है, शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया, कि घटना में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

पलामू: जिले के रेहला थाना (Rehla Police Station) क्षेत्र के गोदरमाना खुर्द गांव में एक छह वर्षीय मासूम के सामने ही उसकी मां की गला काटकर हत्या कर दी गई. इस घटना को मासूम के चाचा और पड़ोसियों ने मिलकर अंजाम दिया है. गला काटने से पहले मासूम के सामने ही चाचा ने पहले उसकी मां को घर से बाहर निकाला और धारदार हथियार से गला काट दिया, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: एसपी के कनपट्टी पर पिस्टल तानकर मोबाइल और 5 हजार की लूट!

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त महिला के घर में मासूम बच्चे के अलावा कोई नहीं था.

महिला की धारदार हथियार से हत्या
सूरजमनी देवी अपने घर में छह वर्षीय मासूम बेटे के साथ थी. इसी दौरान महिला का देवर और पड़ोसी एक साथ पंहुचे और उसे जबरन घर बाहर निकाला. पहले तो महिला के साथ मारपीट की गई उसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. घटना के वक्त महिला का पति घर से बाहर गया था.



अंधविश्वास में घटना को दिया गया अंजाम
सूरजमनी देवी के पड़ोस में कुछ महीने पहले एक बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद महिला का देवर अमरेश रजवार और पड़ोसी ने बच्चे की मौत का कारण सूरजमनी को बताया था. जबकि महिला का उसके देवर के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.


इसे भी पढ़ें: उजड़ गया परिवार...तीनों बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूदी मां, महिला और दो बच्चे की मौत



आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
वहीं एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया, कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है, शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया, कि घटना में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.