ETV Bharat / state

Palamu Crime News: पलामू में युवक की गला रेतकर हत्या, रेलवे पटरी पर दो टुकड़ों में मिली लाश - झारखंड न्यूज

पलामू में शव बरामद होने से सनसनी है. सदर थाना क्षेत्र के रेलवे पटरी से शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के रबदी के टनटन उपाध्याय के रूप में हुई है, गला रेतकर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Murder in Palamu youth dead body found on railway track
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:44 AM IST

पलामूः जिला में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है, युवक की हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Palamu: बुजुर्ग का शव बरामद, तेज धारदार हथियार से हुई हत्या

जिला में युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. मृतक की पहचान पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के रबदी के टनटन उपाध्याय के रूप में हुई है. टनटन उपाध्याय का शव सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि टनटन उपाध्यक्ष की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. टनटन उपाध्याय का सिर और धड़ अलग अलग हो गया है.

टनटन उपाध्याय पर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगा है और पलामू का विभिन्न थानों में आधा दर्जन के करीब एफआईआर दर्ज है और उसका संबंध आपराधिक गिरोह से रहा है. टनटन उपाध्याय आर्म्स एक्ट और हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामले जेल जा चुका है.

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. युवक का सिर और धड़ अलग अलग है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया. युवक की पहचान टनटन उपाध्याय के रूप में हुई. परिजनों ने फोटो के आधार पर टनटन उपाध्याय की शव की पहचान की है.

पुलिस को आशंका है कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. रेलवे ट्रैक पर कहीं भी खून के धब्बे नहीं थे और युवक की जेब से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को पूरे मामले में अहम जानकारी मिली है, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.

पलामूः जिला में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है, युवक की हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Palamu: बुजुर्ग का शव बरामद, तेज धारदार हथियार से हुई हत्या

जिला में युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. मृतक की पहचान पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के रबदी के टनटन उपाध्याय के रूप में हुई है. टनटन उपाध्याय का शव सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि टनटन उपाध्यक्ष की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. टनटन उपाध्याय का सिर और धड़ अलग अलग हो गया है.

टनटन उपाध्याय पर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगा है और पलामू का विभिन्न थानों में आधा दर्जन के करीब एफआईआर दर्ज है और उसका संबंध आपराधिक गिरोह से रहा है. टनटन उपाध्याय आर्म्स एक्ट और हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामले जेल जा चुका है.

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. युवक का सिर और धड़ अलग अलग है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया. युवक की पहचान टनटन उपाध्याय के रूप में हुई. परिजनों ने फोटो के आधार पर टनटन उपाध्याय की शव की पहचान की है.

पुलिस को आशंका है कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. रेलवे ट्रैक पर कहीं भी खून के धब्बे नहीं थे और युवक की जेब से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को पूरे मामले में अहम जानकारी मिली है, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.