पलामूः जिला में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है, युवक की हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Palamu: बुजुर्ग का शव बरामद, तेज धारदार हथियार से हुई हत्या
जिला में युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. मृतक की पहचान पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के रबदी के टनटन उपाध्याय के रूप में हुई है. टनटन उपाध्याय का शव सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि टनटन उपाध्यक्ष की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. टनटन उपाध्याय का सिर और धड़ अलग अलग हो गया है.
टनटन उपाध्याय पर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगा है और पलामू का विभिन्न थानों में आधा दर्जन के करीब एफआईआर दर्ज है और उसका संबंध आपराधिक गिरोह से रहा है. टनटन उपाध्याय आर्म्स एक्ट और हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामले जेल जा चुका है.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के बजराहा में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. युवक का सिर और धड़ अलग अलग है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया. युवक की पहचान टनटन उपाध्याय के रूप में हुई. परिजनों ने फोटो के आधार पर टनटन उपाध्याय की शव की पहचान की है.
पुलिस को आशंका है कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. रेलवे ट्रैक पर कहीं भी खून के धब्बे नहीं थे और युवक की जेब से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को पूरे मामले में अहम जानकारी मिली है, जिसके बाद छापेमारी शुरू की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.