पलामू: जिले में नक्सली संगठन बेहद कमजोर हो गया है. गढ़वा के एक भाग में जबकि लातेहार के दक्षिणी इलाकों में ही नक्सल गतिविधि है, यह दावा पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने किया है.
डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिस नक्सली और अपराधियों खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिस कारण नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गए हैं. पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पलामू रेंज में पिछले एक महीने में 223 अपराधी जबकि 17 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. पलामू से 83, गढ़वा से 61 और लातेहार से 79 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.
ये भी देखें- BJP ने किया लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, सांसद और विधायकों ने केक काटकर मनाया अमित शाह का जन्मदिन
लातेहार में सिर्फ रवींद्र गंझू का दस्ता है सक्रिय
डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि लातेहार में सिर्फ रवींद्र गंझू का दस्ता ही सक्रिय है. जिसको टारगेट कर पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस माओवादी ही नहीं टीपीसी, जेजेएमपी के खिलाफ भी अभियान चला रही है. डीआईजी ने बताया कि नक्सल संगठनों को कैडर नहीं मिल रहा है. संगठनों के पास कम उम्र के कैडर नहीं है. डीआईजी ने यह भी दावा किया कि पलामू का कोई कैडर अब नक्सली संगठन में नहीं जा रहा है.