ETV Bharat / state

पलामू: एक महीने में 240 से ज्यादा अपराधी और नक्सली गिरफ्तार, DIG ने कहा- अभियान जारी - पलामू में नक्सली संगठन कमजोर

पलामू में लगातार पुलिस को कामयाबी मिल रही है. पुलिस ने पिछले महीने में 240 अपराधी और नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिस नक्सली और अपराधियों खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

डीआईजी विपुल शुक्ला
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 1:34 PM IST

पलामू: जिले में नक्सली संगठन बेहद कमजोर हो गया है. गढ़वा के एक भाग में जबकि लातेहार के दक्षिणी इलाकों में ही नक्सल गतिविधि है, यह दावा पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने किया है.

देखें पूरी खबर

डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिस नक्सली और अपराधियों खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिस कारण नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गए हैं. पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पलामू रेंज में पिछले एक महीने में 223 अपराधी जबकि 17 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. पलामू से 83, गढ़वा से 61 और लातेहार से 79 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.

ये भी देखें- BJP ने किया लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, सांसद और विधायकों ने केक काटकर मनाया अमित शाह का जन्मदिन

लातेहार में सिर्फ रवींद्र गंझू का दस्ता है सक्रिय
डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि लातेहार में सिर्फ रवींद्र गंझू का दस्ता ही सक्रिय है. जिसको टारगेट कर पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस माओवादी ही नहीं टीपीसी, जेजेएमपी के खिलाफ भी अभियान चला रही है. डीआईजी ने बताया कि नक्सल संगठनों को कैडर नहीं मिल रहा है. संगठनों के पास कम उम्र के कैडर नहीं है. डीआईजी ने यह भी दावा किया कि पलामू का कोई कैडर अब नक्सली संगठन में नहीं जा रहा है.

पलामू: जिले में नक्सली संगठन बेहद कमजोर हो गया है. गढ़वा के एक भाग में जबकि लातेहार के दक्षिणी इलाकों में ही नक्सल गतिविधि है, यह दावा पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने किया है.

देखें पूरी खबर

डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिस नक्सली और अपराधियों खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिस कारण नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गए हैं. पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पलामू रेंज में पिछले एक महीने में 223 अपराधी जबकि 17 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. पलामू से 83, गढ़वा से 61 और लातेहार से 79 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.

ये भी देखें- BJP ने किया लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, सांसद और विधायकों ने केक काटकर मनाया अमित शाह का जन्मदिन

लातेहार में सिर्फ रवींद्र गंझू का दस्ता है सक्रिय
डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि लातेहार में सिर्फ रवींद्र गंझू का दस्ता ही सक्रिय है. जिसको टारगेट कर पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस माओवादी ही नहीं टीपीसी, जेजेएमपी के खिलाफ भी अभियान चला रही है. डीआईजी ने बताया कि नक्सल संगठनों को कैडर नहीं मिल रहा है. संगठनों के पास कम उम्र के कैडर नहीं है. डीआईजी ने यह भी दावा किया कि पलामू का कोई कैडर अब नक्सली संगठन में नहीं जा रहा है.

Intro:पलामू रेंज में एक महीने में 223 अपराधी 17 नक्सली हुए गिरफ्तार, डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा अपराधियो और नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान

नीरज कुमार । पलामू

पलामू रेंज में नक्सली संगठन बेहद कमजोर हो गए हैं। गढ़वा के एक भाग जबकि लातेहार के दक्षिणी इलाकों में है नक्सल गतिविधि है या दावा पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने किया है। विपुल शुक्ला सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे ।डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिसनक्सली और अपराधियों खिलाफ लगातार अभियान चला रही है ।जिस कारण नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गए हैं पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। पलामू रेंज में पिछले एक महीने में 223 अपराधी जबकि 17 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। पलामू से 83, गढ़वा से 61 और लातेहार से 79 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।


Body:लातेहार के इलाके में सिर्फ रबीन्द्र गंझू का दस्ता है सक्रिय

डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि लातेहार के इलाके में सिर्फ रबीन्द्र गंझू का दस्ता ही सक्रिय है जिसको टारगेट कर पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस माओवादी ही नही टीपीसी, जेजेएमपी के खिलाफ भी अभियान चला रही है। डीआईजी ने बताया कि नक्सल संगठनों को कैडर नही मिल रहा है। संगठनों के पास कम उम्र के कैडर नही है, जो भी अधिक उम्र के है। डीआईजी ने यह भी दावा किया कि पलामू के इलाके का कोई कैडर अब नक्सली संगठन में नही जा रहा है।


Conclusion:पलामू रेंज में एक महीने में 223 अपराधी 17 नक्सली हुए गिरफ्तार, डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा अपराधियो और नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.