ETV Bharat / state

Road Repairing Work In Palamu: विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सड़क मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास, कहा- जनता की सभी समस्या का शीघ्र होगा निदान

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:22 PM IST

पलामू के हुसैनाबाद की सड़कों को चमकाया जा रहा है. इसी के तहत विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तीन सड़कों की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-February-2023/jh-pal-01-teen-mahatvpurn-gramin-sadko-ka-shilanyas-img-jhc10041_24022023162908_2402f_1677236348_719.jpg
MLA Laid Foundation Stone Of Road Repair Work

पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को तीन महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 के पहले जो सड़क संबंधित कार्य हुए थे उसकी मरम्मत किसी ने नहीं करायी है. इस कारण सभी सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है. फिलहाल 24 ग्रामीण सड़कों पर काम चल रहा है. अगले वित्तीय वर्ष में 24 अन्य सड़कों को भी दुरुस्त करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ये भी पढे़ं-Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana: झारखंड में बंद होगी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना! सांसद ने की राज्य सरकार से केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग

विकास कार्य में सभी लोगों से सहयोग की अपीलः इस मौके पर विधायक ने कहा कि वर्ष 2019 में जनता ने पुनः विश्वास के साथ ताकत दी है. जनता की ताकत का इस्तेमाल कर एक-एक समस्या का समाधान करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहले की अपेक्षा क्या स्थिति है इसका आकलन खुद जनता कर सकती है. उन्होंने विकास के लिए सभी के सहयोग की अपील की.

हुसैनाबाद हरिहरगंज का होगा चहुंमुखी विकासः उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी है. टांग खींचने की राजनीति से किसी का भला नहीं होने वाला है. एनसीपी के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद का विकास एनसीपी का लक्ष्य है. हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र को विकास के मामले में राज्य का नंबर वन क्षेत्र बनाना एनसीपी की प्राथमिकता में शामिल है.

इन सड़कों का किया गया शिलान्यासः जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उनमें बिलासपुर से जरही तक की सड़क, मुख्य पथ ब्रह्म स्थान से बंधुआ तक और भैरवपुर से मझियाव तक सड़क शामिल है. इस दौरान विधायक ने कहा कि बाकी की भी सड़कों की मरम्मत जल्द करायी जाएगी.

मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर नीतू सिंह, नरेश रजवार, मुखिया प्रशांत सिंह, जाफर इमाम, बीस सूत्री अध्यक्ष बिमलेश सिंह, विजय राजवंशी, सरयू पासवान, अशोक सिंह, भोला सिंह, राम उमेद सिंह, अखिलेश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को तीन महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 के पहले जो सड़क संबंधित कार्य हुए थे उसकी मरम्मत किसी ने नहीं करायी है. इस कारण सभी सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है. फिलहाल 24 ग्रामीण सड़कों पर काम चल रहा है. अगले वित्तीय वर्ष में 24 अन्य सड़कों को भी दुरुस्त करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ये भी पढे़ं-Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana: झारखंड में बंद होगी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना! सांसद ने की राज्य सरकार से केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग

विकास कार्य में सभी लोगों से सहयोग की अपीलः इस मौके पर विधायक ने कहा कि वर्ष 2019 में जनता ने पुनः विश्वास के साथ ताकत दी है. जनता की ताकत का इस्तेमाल कर एक-एक समस्या का समाधान करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहले की अपेक्षा क्या स्थिति है इसका आकलन खुद जनता कर सकती है. उन्होंने विकास के लिए सभी के सहयोग की अपील की.

हुसैनाबाद हरिहरगंज का होगा चहुंमुखी विकासः उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी है. टांग खींचने की राजनीति से किसी का भला नहीं होने वाला है. एनसीपी के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद का विकास एनसीपी का लक्ष्य है. हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र को विकास के मामले में राज्य का नंबर वन क्षेत्र बनाना एनसीपी की प्राथमिकता में शामिल है.

इन सड़कों का किया गया शिलान्यासः जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उनमें बिलासपुर से जरही तक की सड़क, मुख्य पथ ब्रह्म स्थान से बंधुआ तक और भैरवपुर से मझियाव तक सड़क शामिल है. इस दौरान विधायक ने कहा कि बाकी की भी सड़कों की मरम्मत जल्द करायी जाएगी.

मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर नीतू सिंह, नरेश रजवार, मुखिया प्रशांत सिंह, जाफर इमाम, बीस सूत्री अध्यक्ष बिमलेश सिंह, विजय राजवंशी, सरयू पासवान, अशोक सिंह, भोला सिंह, राम उमेद सिंह, अखिलेश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.