ETV Bharat / state

खुशबून जिंदा तो घरवालों ने किसको दफना दिया, लापता लड़की के मिलने से मचा हड़कंप - पवना गांव

हरिहरगंज थाना क्षेत्र से गायब लड़की बीते दिन मिल (Missing girl from Hariharganj police station area alive) गई. इससे इलाके में हड़कंप मचा है कि गायब लड़की को मृत मानकर किसे दफना दिया गया. पुलिस शव को कब्र से निकालकर डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है.

khushbun nisha
खूशबून निशा
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 12:50 PM IST

पलामूः हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक अजब घटना घटी है. कुछ दिन पहले नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के जिस खुशबून निशा को मृत समझकर परिजनों ने दफना दिया है, वह रविवार को छतरपुर के बाजार में जिंदा मिली(Missing girl from Hariharganj police station area alive) . सूचना पर पहुंची छतरपुर पुलिस ने महिला को अपनी कस्टडी में ले लिया है और छानबीन कर रही है. लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि घरवालों ने जिसे दफनाया आखिर वो कौन है. बहरहाल पुलिस शव को कब्र से बाहर निकालकर डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें- सिर कटी लाश मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, इलाके में ऑनर किलिंग को लेकर चर्चा
क्या है मामला

मामला पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां के पवना गांव में 8 सितंबर को सुनसान में नग्न हालत में एक युवती का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान छुपाने के लिए लड़की के चेहरे को पत्थरों से कूच दिया गया था. सूचना पर हरिहरगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया. बाद में मृतक की पहचान नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खुशबून निशा के रूप में हुई थी.

इसके बाद खुशबून के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और शव को दफन कर दिया. साथ ही मायके वालों की शिकायत पर हत्या के आरोप में खुशबून के पति जाबिर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.

रविवार को बाजार में दिखी खुशबून, पुलिस ने कस्टडी में लिया

हरिहरगंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने खुशबून निशा को रविवार को छतरपुर बाजार में देखा. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची छतरपुर थाने की पुलिस ने खुशबून को कस्टडी में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

सोमवार को हरिहरगंज थाना के प्रभारी थाना प्रभारी ने पूरी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि खुशबून कई दिनों से गायब थी, जिस कारण उसके परिजनों ने दावा किया था कि जो शव मिला था, उनकी बेटी का था.


डीएनए टेस्ट की तैयारी

जिस इलाके से 8 सितंबर को शव बरामद हुआ था, वह इलाका जंगल झाड़ियों से घिरा हुआ है. लड़की का शव नग्न हालत में बरामद हुआ था जिससे आशंका जाहिर की जा रही थी कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. परिजनों के दावे के बाद ही लड़की का शव सौंपा गया था. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद शव अब किसका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दंडाधिकारी की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकाला जाएगा उसका डीएनए सैंपल लिया जाएगा.

पलामूः हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक अजब घटना घटी है. कुछ दिन पहले नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के जिस खुशबून निशा को मृत समझकर परिजनों ने दफना दिया है, वह रविवार को छतरपुर के बाजार में जिंदा मिली(Missing girl from Hariharganj police station area alive) . सूचना पर पहुंची छतरपुर पुलिस ने महिला को अपनी कस्टडी में ले लिया है और छानबीन कर रही है. लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि घरवालों ने जिसे दफनाया आखिर वो कौन है. बहरहाल पुलिस शव को कब्र से बाहर निकालकर डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें- सिर कटी लाश मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, इलाके में ऑनर किलिंग को लेकर चर्चा
क्या है मामला

मामला पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां के पवना गांव में 8 सितंबर को सुनसान में नग्न हालत में एक युवती का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान छुपाने के लिए लड़की के चेहरे को पत्थरों से कूच दिया गया था. सूचना पर हरिहरगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया. बाद में मृतक की पहचान नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खुशबून निशा के रूप में हुई थी.

इसके बाद खुशबून के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और शव को दफन कर दिया. साथ ही मायके वालों की शिकायत पर हत्या के आरोप में खुशबून के पति जाबिर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.

रविवार को बाजार में दिखी खुशबून, पुलिस ने कस्टडी में लिया

हरिहरगंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने खुशबून निशा को रविवार को छतरपुर बाजार में देखा. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची छतरपुर थाने की पुलिस ने खुशबून को कस्टडी में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

सोमवार को हरिहरगंज थाना के प्रभारी थाना प्रभारी ने पूरी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि खुशबून कई दिनों से गायब थी, जिस कारण उसके परिजनों ने दावा किया था कि जो शव मिला था, उनकी बेटी का था.


डीएनए टेस्ट की तैयारी

जिस इलाके से 8 सितंबर को शव बरामद हुआ था, वह इलाका जंगल झाड़ियों से घिरा हुआ है. लड़की का शव नग्न हालत में बरामद हुआ था जिससे आशंका जाहिर की जा रही थी कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. परिजनों के दावे के बाद ही लड़की का शव सौंपा गया था. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद शव अब किसका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दंडाधिकारी की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकाला जाएगा उसका डीएनए सैंपल लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.