ETV Bharat / state

लापता व्यापारी का जंगल में मिला शव, परिजन नहीं करवाना चाहते थे FIR

पलामू में लापता पशु व्यापारी का शव बरामद हुआ है. उसकी हत्या कर शव को मिटार और कसमार के जंगल के बीच में फेंका गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

missing businessman Dead body found in palamu, businessman killed in palamu, crime news of palamu, पलामू में लापता व्यापारी का जंगल में मिला शव, पलामू में व्यापारी का मिला शव, पलामू में अपराध की खबरें
मनातू थाना पलामू
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:45 PM IST

पलामू: जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के मिटार इलाके से नजीम आलम नाम के पशु व्यापारी का शव बरामद हुआ है. नजीम आलम सोमवार से लापता था. उसकी हत्या कर शव को मिटार और कसमार के जंगल के बीच में फेंका गया था.

जंगल से मिला शव

मामले में परिजन एफआईआर दर्ज नहीं करवाना चाहते थे. मनातू थाना की पुलिस ने चौकीदार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया है. नजीम आलम तरहसी थाना क्षेत्र के नौगढ़ का रहने वाला था. वह अक्सर पशु व्यापार के लिए कसमार और मिटार जाया करता था.

ये भी पढ़ें- दुमका में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या पर भड़का आक्रोश, आदिवासी छात्र संगठन कर रहा विरोध

पुलिस कर रही जांच

ग्रामीणों ने देखा कि मिटार और कसमार जंगल के बीच एक क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मनातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

पलामू: जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के मिटार इलाके से नजीम आलम नाम के पशु व्यापारी का शव बरामद हुआ है. नजीम आलम सोमवार से लापता था. उसकी हत्या कर शव को मिटार और कसमार के जंगल के बीच में फेंका गया था.

जंगल से मिला शव

मामले में परिजन एफआईआर दर्ज नहीं करवाना चाहते थे. मनातू थाना की पुलिस ने चौकीदार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया है. नजीम आलम तरहसी थाना क्षेत्र के नौगढ़ का रहने वाला था. वह अक्सर पशु व्यापार के लिए कसमार और मिटार जाया करता था.

ये भी पढ़ें- दुमका में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या पर भड़का आक्रोश, आदिवासी छात्र संगठन कर रहा विरोध

पुलिस कर रही जांच

ग्रामीणों ने देखा कि मिटार और कसमार जंगल के बीच एक क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मनातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.